Karnal – राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के संदेशों को अपनाने का संकल्प लिया

0
106
करनाल – आज स्वामी विवेकानंद जयंती /युवा दिवस पर युवा उद्यमिता संकल्प यात्रा निकाली गई l यह संकल्प यात्रा स्वावलम्बी भारत अभियान,स्वदेशी जागरण मंच और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में पंडित चिरंजी लाल राजकीय कॉलेज से शुरू होकर इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय पर समाप्त हुई l यात्रा में  स्वावलम्बी भारत अभियान,स्वदेशी जागरण मंच और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भाग लिया l यात्रा में युवाओं ने स्वदेशी वस्तुएं अपनाने और देश भक्ति के नारे लगाए  l 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव और राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद की जयंती और उनके अनमोल विचारों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का भी अवसर है। वर्ष 1984 में भारत सरकार ने इस दिन को पहली बार ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के तौर पर घोषित
किया और अगले साल 1985 से इसे हर साल मनाया जा रहा है। यह दिन स्वामी विवेकानंद और उनके विचारों को याद करने-प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सह संयोजक दुलीचंद कालीरमन ने संकल्प यात्रा के समापन पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विश्व में सबसे युवा देश माना जाता है जिसमें युवाओं की संख्या 65 प्रतिशत है , अगर
हमारे युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन के संदेशों से प्रेरणा लें और उनके बताए मार्ग पर चलें तो अपना लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज स्वावलंबी भारत अभियान के भी दो वर्ष पूरे हो गए हैं l स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देश के युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है l स्वामी विवेकानंद का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। स्वामी विवेकानंद कहते थे कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है। हमें नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनकर विकसित भारत बनाना है l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डॉ इंदु बाला ने युवाओं को चरित्र निर्माण पर बल देने की बात कही , उन्होंने कहा कि इसके लिए जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है, शिक्षित होकर ही युवा अपने सामर्थ्य का उचित प्रयोग कर सकते हैं । इग्नू के निदेशक डॉ भानू प्रताप सिंह ने युवा दिवस का महत्व बताते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात किया l निदेशक, रीजनल सेंटर इग्नू करनाल
के डॉ धर्मपाल ने कार्यक्रम में आए हुए युवाओं को उदाहरण देकर बताया कि वो कैसे समाज की तरक्की में भागीदार बन सकते हैं।स्वावलम्बी भारत अभियान के सुरेंद्र गोयल ने युवाओं को My SBA  से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और अभियान के चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी l स्वावलम्बी भारत अभियान के देवेंद्र अरोड़ा ने सभी सदस्यों और युवाओं का धनयवाद किया l संकल्प यात्रा के समापन पर मंच संचालन स्वदेशी जागरण मंच के ज़िला संयोजक डॉ सुखराज ने किया l  स्वावलम्बी अभियान के पूर्णकालिक सदस्य ताराचंद ने युवाओं को सभी रोजगार केन्दों के बारे में जानकारी देते
हुए इस अभियान से जुड़ने की पूरी जानकारी दी और बताया कि आज से पूरे देश में SBA वोलिंटियर बनाने की शुरुआत भी हुई है l इस अवसर पर जयवीर,  भजन लाल जिला पूर्णकालिक, रोजगार सृजन केंद्र करनाल, भूषण गोयल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से परवीन डबास ,अभिषेक राणा , दीपक राइ , अनुज शर्मा , बिंदु राणा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे l