करनाल-  करनाल में एक और कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद 9 पहुंची संख्या

0
358

करनाल – आज नावल्टी रोड के पास बांसों गेट में रहने वाला एक कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति मिला है l बताया जा रहा है टैस्ट में कोरोना पॉज़िटिव वैभव दिल्ली में नौकरी करता है और दो दिन पहले ही अपने घर मटक माजरी में आया था। घर आने के बाद उसने खुद ही कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में जाकर अपना चेकअप करवाया व जांच के लिए सैम्पल दिया l उसके बाद उसे सैनिक स्कूल कुंजपुरा में क्वारंटीन किया गया था l सैम्पल की आज की जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिला है । जिसके बाद पुलिस , प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने वार्ड नं 14 बांसों गेट पंहुची और उसके पूरे परिवार को क्वारंटीन किया गया है । पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे वार्ड को सील किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।