करनाल-गांव कुंजपुरा में पानी की भारी किल्लत से लोग परेशान

0
184

करनाल- करीब एक महीना हो गया इंद्री खंड के सबसे ज्यादा आबादी वाले इस गांव में सीवरेज की लाइन बिछाने का काम चल रहा है l लेकिन इस काम के चलते लोगों को पीने के पानी के लिए भारी किल्लत उठानी पड़ रही है l गांव के लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस काम में जेसीबी मशीन इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि जल्दी के लिए जेसीबी इस्तेमाल की जा रही है लेकिन ज्यादा देरी हो रही है क्योंकि जेसीबी के इस्तेमाल से गली में लगे लोगों के पानी के पाइप टूट रहे है और उनके घरों में पानी की सप्लाई बंद हो रही है l छोटी गलियों के अलावा ज्यादा जगहों पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है l प्रदीप, सुरेंद्र ने बताया कि सारे गांव की गलियां खोद कर डाल दी जबकि एक एक करके खोदनी चाहिए थी और साथ ही सीवरेज के पाइप डालने के बाद गली में साथ साथ ईंटें भी बिछाई जानी चाहिए थी जिससे पूरे गांव का इतना बुरा हाल न होता l

सुरेश ,जसविंदर ने बताया कि लोगों को अपने प्लंबर बुला कर पाइप जुड़वानी पड रही है क्योंकि ये कोई काम ठीक से नहीं कर रहे हैं किसी का होता है तो किसी का गलत कनेक्शन जोड़ देते है तो उनका गन्दा पानी आ रहा होता है l पानी इतना खराब आता है कि यह घर के किसी भी काम के लिए इस्तेमाल करने लायक नहीं है और पीने के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है। लोग कह रहे हैं कि
यही चलता रहा तो कुछ दिनों में यहाँ गन्दा पानी पीने से लोग बीमार पड़ जायेंगें l गांव की महिला सेवा ने बताया कि हमारा गली में पानी का पाइप टूट गया था जुड़ने के बाद गन्दा पानी आ रहा है पड़ोस से पी ने का पानी भर कर ला रहे हैं क्या करें l

इस समस्या से गांव के सभी लोग परेशान हैं साथ ही उनका कहना है कि गांव की सरपंच ने कभी किसी गली में आकर भी नहीं देखा कि लोग किस समस्या से जूझ रहे हैं l गली के टूटे हुए पाइपों को न जाने कौन उठाकर बेच  भी देता है l लोग अपना सामान और प्लंबर लाकर काम करवा रहे हैं l कहीं छोटी पाइप टूटी है तो कभी मेन पाइप टूट जाता है l जगह जगह टूटे पाइपों के कारण जब पानी
चलता है तो गड्डे भर जाते हैं और जब पाइप ठीक करना होगा तो पहले पानी निकालेंगे तब ठीक करेंगें l पानी गन्दा आने की ये समस्या आज की नहीं , पाइप टूटे होने के कारण कई बार ऐसा होता रहता है l  पीने के पाइपों में गन्दा पानी आने के कारण गांववालों को कई जगह इधर उधर से पीने का पानी लेकर गुजारा करना पड़ रहा है l

इतना बुरा हाल है और सरपंच से लेकर विधायक सब अनजान बने हुए हैं l इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप से पानी को लेकर लोगों की समस्या पर बात की गई तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, दिक्कत तो होती है ठीक कर रहे हैं कह कर टाल दिया l लोगों का कहना है कि कुछ ही दिनों में बरसात आने वाली है तब क्या हाल होगा l  पानीपत की एक कंपनी के पास इस सीवरेज के काम का ठेका है l कंपनी के कर्मचारी रवि ने बताया कि हम नई पाइप लाइन बिछा रहे हैं लोगों को दिक्कत आती है जब पानी के पाइप टूट जाते हैं लेकिन साथ के साथ ही ठीक करके दे रहे हैं l