पुलिस को जैसे ही इनके आने की गुप्त सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुँची और एक मोटरसाइकिल को रुकने के लिए कहा l बदमाश रुकने की बजाय भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर फायरिंग करनी पड़ी।
इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और बाइक जमीन पर गिर गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान हिसार निवासी संदीप और फरीदाबाद निवासी एक बदमाश को गोली लगी है। तीसरे बदमाश की पहचान भिवानी निवासी रितिक के रूप में हुई है। इनमें से 2 बदमाशों के पास ही हथियार थे, जबकि तीसरे के पास कोई हथियार नहीं था l
ये मुठभेड़ घरौंडा के गांव के पास हुई है ये तीनों बदमाश काका राणा गैंग के बताए जा रहे हैं। सीआईए -2 इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि इन पर आरोप है कि ये बदमाश फायरिंग कर फिरौती मांगने का काम करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है।