करनाल- बरसात में बनी सड़क अब बनेगी दोबारा

0
60

करनाल- करनाल में बरसात के दौरान सड़क बनाने के वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप सा मच गया है l  जैसा कि नमस्ते चौक के नजदीक सड़क बनाने का काम किया जा रहा है l इस दौरान बरसात हो गई और यह काम बरसात में भी किया जा रहा था l  बरसात में सड़क बनते हुए की किसी ने वीडियो बना ली और वीडियो वायरल होने के बाद अब ऐसे में सड़क की मजबूती को लेकर सवाल किये जा रहे हैं कि यदि बरसात में भी तारकोल डालकर सड़क बनाई जा रही है तो यह कैसे टिक पायेगी l सड़क निर्माण के दौरान यहाँ मजदूर काम करते हुए नजर आ रहे हैं और ऊपर से बरसात हो रही है l

बता दें कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी.  विभाग की तरफ से बनाई जा रही थी। इस बारे में  विभाग के एसई दलेर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नमस्ते चौंक के पास सड़क बनाई जा रही थी। सड़क बनाने का काम शुरू करने के बाद अचानक भारी बारिश आ गई l इस काम को तब बंद करना चाहिए था लेकिन बंद नहीं किया गया लापरवाही बरती गई l हम साईट पर विज़िट करेंगें और जो काम बारिश में किया गया है उसे रिजेक्ट कर दुबारा बनवाएंगे l जो एसडीओ और जेई वहां ड्यूटी पर थे उनसे जवाब तलब किया जायेगा l

एसई ने बताया कि ये सड़क निर्माण कार्य नमस्ते चौक से मीरा घाटी तक हो रहा है जो 900 मीटर की सड़क है। जिसकी लागत 1.5 करोड़ रुपए है। इस पर दो लेयर बनानी है l  उन्होंने बताया कि हमने बारिश आने के कुछ समय बाद ही काम बंद कर दिया था, ठेकेदार पर विभागीय कार्रवाई  होगी l सबसे बड़ी कार्रवाई यही है कि ठेकेदार द्वारा बारिश में बनाई गई करीब 100 से 150 मीटर की सड़क  दोबारा बनाई जाएगी । जिसकी लागत 5 लाख रुपए के आसपास है। उन्होंने कहा कि हमने अपने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हुए हैं कि कहीं भी सड़क बनाने में कोई लापरवाही न बरती जाए ।