करनाल – देखें करनाल जिले के नगर निकाय और नगर पालिका के चुनाव का रिजल्ट

0
348

करनाल – करनाल के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता 14वे राउंड में 18351   वोटो से मनोज वधवा से आगे चल रही है l नीलोखेड़ी से  नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की सनमीत कौर 1400 से अधिक वोटों से जीत गई हैं l   इंद्री से राकेश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हो गई है असंध से नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की सुनीता रानी ने 4651 ने जीत दर्ज की है l करनाल सीट पर रेनू बाला गुप्ता हैट्रिक की ओर अग्रसर है l