करनाल – 500 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद हम सब के भगवान श्री राम लला की 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के उपलक्ष में करनाल जिला समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कार्यक्रम संयोजक नीरज गोयल ने बताया कि जिला करनाल की कुल जनसंख्या 16 लाख, कुल परिवार 4 लाख, पूर्ण परिवार 3.50 लाख, कुल बस्ती 56, पूर्ण बस्ती 50, कुल गांव 423, में से 372 गांव हो गए है व करनाल नगर की सभी बस्तिया पूर्ण हो गई है। इस बैठक में करनाल जिला से आए हुए विश्व हिंदू परिषद के व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 18 जनवरी 2024 को भव्य शोभायात्रा निकालना तय किया। इस बैठक में शोभा यात्रा प्रमुख पंकज भारती ने बताया कि ये यात्रा रेलवे रोड रामलीला मैदान से दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे कुंजपुरा रोड सनातन धर्म मंदिर में प्रसाद व भोजन वितरण के साथ विश्राम देगी।
इस अवसर पर बैठक में आशीर्वचन के लिये स्वामी अनंताचार्य, साध्वी मुक्ता भारती ,राहुल गिरी महाराज व करनाल जिला संयोजक नीरज गोयल,कार्यक्रम प्रचार प्रमुख रणधीर राणा, विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, जिला सहमंत्री सुभाष कुताना, विभाग सेवा प्रमुख नरेश गोयल, जिला कोषाध्यक्ष ऋषिपाल हैमदा, क्रीड़ा भारती उत्तर क्षेत्र प्रमुख दलपत कादियान, शोभा यात्रा सह प्रमुख राजेश लाम्बा ,विनीत खेड़ा,गौरव चौधरी व जिला भर से आये हुए विश्व हिन्दू परिषद के कर्मठ कार्यकर्ता हरिओम , प्रदीप , परवीन , विकास , महिपाल ,योगेश , मनोज , जिला संगठन मंत्री कुलदीप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कुरुक्षेत्र विभाग संघ चालक सुधीर कुमार ,विभाग संपर्क प्रमुख कपिल अत्रेजा , जिला प्रचारक प्रदीप कुमार, नगर कार्यवाह भारत, जिला संघचालक भरत ठाकुर, सह संघ चालक महिपाल गोंदर, आदि स्वयंसेवक कार्यकर्ता मौजूद रहे।