करनाल- प्रभु श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम केवल मंदिरों में ही नहीं बल्कि करनाल के विभिन्न गुरुद्वारों में भी मनाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सुधीर कुमार, विभाग संपर्क प्रमुख कपिल अत्रेजा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन की प्रबंध समिति के प्रेसिडेंट सरदार अमरजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह चावला, सरदार जसवीर सिंह, सरदार कुलविंदर सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह, भूपसिंह भसीन, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि गिन्नी विर्क, मनमीत बावा को इस कार्यक्रम के लिए अक्षत निमंत्रण दिया गया और साथ ही अयोध्या धाम में नवनिर्मित प्रभु श्री राम मंदिर का चित्र और पत्रक देकर सभी को आने वाली 22 जनवरी को इस भव्य अनुष्ठान में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया।
गुरुद्वारा के प्रेसिडेंट सरदार अमरजीत सिंह ने इस भव्य कार्यक्रम को पूर्ण गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाने का आश्वासन दिया और कहा कि शहर के अन्य गुरुद्वारों में भी यथासंभव इस अनुष्ठान के निमित्त इस ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम को पर्व के रूप में मनाया जाएगा और गुरुद्वारों को सजाया जाएगा।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय प्रमुख गौरव चौधरी, सह ज़िला सेवा प्रमुख रजनीश उप्पल, बलजीत कुमार, दीपक वोहरा आदि उपस्थित रहे।