करनाल -स्मार्ट सिटी में सुरक्षा से जुड़ा अहम प्रोजेक्ट आई.सी.सी.सी. मुकम्मल होने की ओर अग्रसर-उपायुक्त

0
154

करनाल –  स्मार्ट सिटी में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आई.सी.सी.सी. (इंटाग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) के तहत शहर की भिन्न-भिन्न लोकेशन पर हाईटेक कैमरे और ट्रैफिक लाईटें लगाने का काम जारी है, जिसे जून माह के मध्य तक मुकम्मल कर लिया जाएगा। इसे लेकर शनिवार को उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने डॉ. मंगलसेन सभागार के कॉन्फ्रेंस रूम में इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों व मद्रास सिक्योरिटी प्रिंटर्स एजेंसी के इंजीनियरो के साथ किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट को हर हाल में जून मध्य तक कम्पलीट किया जाए।
21 जंक्शन हुए लाईव- समीक्षा मीटिंग में उक्त एजेंसी के प्रतिनिधि हितेश कुमार ने सीईओ को बताया कि शहर के 21 जंक्शन पर ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉगनिशन (स्व:चालित नम्बर प्लेट पहचान), रेड लाईट वॉयलेशन सिस्टम (लाल बत्ती उल्लंघन प्रणाली), स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम (गति उल्लंघन का पता लगाना प्रणाली)तथा थर्मल कैमरों के साथ-साथ सिटी सर्विलांस के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि 29 जंक्शन पूरे करने हैं, शेष पर काम तेजी से चल रहा है। सड़क पर ट्रैफिक का मिजाज कोई घटना या वारदात की फोटो या किसी तरह का विवाद होने की सूरत में यह कैमरे सबूत को कैप्चर करके आईसीसी सेंटर में उसका अलर्ट भेजेंगे, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।
सभी 29 जंक्शन पर ट्रैफिक लाईटें लगाने का काम पूरा- सीईओ ने बताया कि शहर के चिन्हित जंक्शनों पर ट्रैफिक लाईटें लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। इसके तहत एन.डी.आर.आई चौक, अम्बेड़कर चौक, काछवा नहर पुल चौक, कैथल नहर पुल चौक, हांसी रोड, निरंकारी भवन चौक, विश्वकर्मा चौक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौक, महर्षि वाल्मिकी चौक, गिरडा पीर चौक, गुरू ब्रह्ïमानंद चौक, ओल्ड सब्जी मण्ड़ी चौक, लघु सचिवालय टी-पाँयट, नमस्ते चौक, लिबर्टी चौक, सेक्टर-9 टी-पाँयट, शहीद उधम सिंह चौक, नूर महल चौक, सांई बाबा मंदिर चौक, सिंचाई विभाग रेस्ट हाऊस चौक मेरठ रोड, बलड़ी बाईपास चौक, आई.टी.आई. चौक, सेक्टर-12 निर्मल कुटिया चौक, सेक्टर-6 चौक, मेरठ चौक, महात्मा गांधी चौक, शहीद मदन लाल ढीगंडा चौक, नजदीक हरियाणा नर्सिंग होम सेक्टर-14 तथा पुरानी सब्जी मण्ड़ी चौक को ट्रैफिक लाईटों से कवर किया गया है।
31 लोकेशन पर वेरीएबल मैसेज साईन बोर्ड (वीएमडी) किए स्थापित, नमस्ते चौक पर 50 मीटर ऊंचा लगेगा वी.एम.डी.- समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि 35 अलग-अलग जगहों पर वेरिएबल मैसेज साईन बोर्ड लगाए जाने हैं, जिनमें से 31 लग चुके हैं। इनमें से 25 शक्तिप्रापक हो चुके हैं और 17 को आईसीसीसी से जोड़ा जा चुका है। इसके अतिरिक्त नमस्ते चौक पर 50 मीटर ऊंचा वी.एम.डी. लगाया जा रहा है, जिसका फाउंडेशन वर्क शुरू हो चुका है। सीईओ ने जी.एम. रमेश मढ़ान को निर्देश दिए कि इसकी साईट विजिट करें और इसे तेजी से पूरा करवाएं।
पब्लिक अड्रैस सिस्टम लगाने का काम जोरों पर- एजेंसी प्रतिनिधि ने सीईओ को बताया कि शहर की भिन्न-भिन्न लोकेशन पर 140 पब्लिक अड्रैस सिस्टम लगाए जाने हैं, जिनमें से 116 लगाए जा चुके हैं, शेष को जल्दी लगा दिया जाएगा। इनके अतिरिक्त इमरजेंसी कॉल बॉक्स तथा एनवायरमेंट सिस्टम भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं। एंवायरमेंट सिस्टम से शहर की आबोहवा का पता चल सकेगा कि हमारे शहर का वातावरण कैसा है।
सभी ट्रैफिक लाईटें व कैमरे पावर होने के बाद यातायात नियमो के उल्लंघन होने पर कटेंगे चालान- सीईओ ने बताया गया कि जैसे ही सभी ट्रैफिक लाईटें पावर ऑन होंगी और कैमरे चालू होंगे, चौक-चौराहों से बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन गुजारना, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट का ना होना, ट्रिपल राईडिंग, राँग साईड वाहन चलाना और रेड लाईट के दौरान स्टॉप लाईन पार करने जैसी गलतियां उल्लंघन के दायरे में आ जाएंगी, जिससे चालान कटेंगे। बेहतर यही होगा कि वाहन चालकों को अभी से हेलमेट डालने की आदत डालनी होगी।