करनाल-अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर साइकिलिस्टों के साथ पुलिस कप्तान ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश

0
56

करनाल-  आज अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जिला पुलिस द्वारा साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया, इस साईकिल रैली में जिला पुलिस कप्तान ने 400 से ज्यादा साइकिलिस्टों के साथ भाग लिया l साइकिलिस्टों ने करीब 10 किलोमीटर साईकिल चलाकर शहरवासियों को अपने जीवन में नशे से दूर रहने का संदेश दिया l

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए इस साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया l  उन्होंने कहा कि हर प्रकार के नशे से दूर रहें, स्वस्थ रहें, खुश रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करें। किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन करना मौत के मुंह में जाने के बराबर है, इसलिए अपने जीवन को नशा मुक्त बनाए व अपने साथियों और अपने समाज को इस प्रकार से प्रोत्साहित करें कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति पीड़ित है उसे नशे से दूर करने के लिए समाज की आवश्यकता है और पुलिस की भी जरूरत है। ऐसे व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाकर इस बीमारी से निजात दिलानी चाहिए व उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग नशा बेचते वे समाज के दुश्मन हैं, उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल में भेजा जाए व कानून के दायरे में रहकर ज्यादा से ज्यादा सजा दिलवाई जाए यही हमारी मंशा है।

वहीं इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नायब सिंह ने समाज से नशे जैसी बुराई को जड़ से मिटाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन करते हुए कहा कि नशे के कारण आए दिन बहुत से लोग अपनी जान गवा रहें हैं, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक हानि के साथ-साथ ओर न जाने किस किस पीड़ा से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियानों के तहत निरंतर नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, परंतु नशे से बचाव का सबसे बढ़िया एवं आसान तरीका जागरूकता है, जिसके लिए आज अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर शहर में साइक्लोथॉन का आयोजन कर जागरूकता संदेश दिया गया है। इसके अलावा कर्ण स्टेडियम करनाल से साईकलिंग कोच ओंकार सिंह, वॉलीबॉल कोच अश्विनी टाया व भूपेन्द्र चौहान, वेटलिफटिंग कोच मोनिका, तैराकी कोच कमलजीत संधू, फुटबॉल कोच अमित, एथलेक्सि कोच सतीश पंघाल और कबड्डी कोच हमीद ने स्टेडियम के बच्चों सहित इस आयोजन में भाग लिया। करनाल साईकिल क्लब के प्रधान मेघराज लुथरा भी अपने साथियों सहित साइक्लोथॉन में शामिल हुए।