करनाल-राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

0
63

करनाल- स्थानीय नई अनाज मंडी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों, वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक मॉस पीटी का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने देश की आजादी के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुये उन्हें याद किया।

राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने ध्वजारोहण के बाद विशेष पुलिस वाहन में परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस प्लाटुन, होम गार्ड, एनसीसी आर्मी विंग, स्काउट एवं गाइड विंग की टुकडिय़ों ने भाग लिया। स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक मॉस पीटी, लेजियम व डंबल प्रदर्शन के बाद देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा का विशेष योगदान रहा है। यहां के वीर सपूतों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां के किसानों ने देश के अन्न भंडार भरने का काम किया है। जवान सेना में भर्ती होकर देश के लिये मर-मिटना शान समझते हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुकाया जा सकता लेकिन उनके परिजनों की देखभाल कर उनके प्रति सम्मान जता सकते हैं। राज्य सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुये हरियाणा के सैनिकों और अर्ध सैनिकों के जवानों की अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ की है। अब  तक शहीदों के 415 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति टॉलरेंस की नीति अपनाते हुये पारदर्शी शासन दिया है। प्रशासन में मानव दखल को न्यूनतम करने के लिये आईटी का प्रयोग किया गया है। आज एक क्लिक से पात्र लोगों के बैंक खातों में विभिन्न योजनाओं की राशि पहुंच रही है। प्रदेश के 34 लाख से अधिक लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को सौ-सौ और शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्त रूप दिया गया है।

उन्होंने कृषि, उद्योग, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि क्षेत्रों में सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि राज्य मं एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड बनाये गये हैं। गरीब परिवारों के लिये रोडवेज में हैप्पी योजना शुरू की गई है। लाल डोरा के भीतर स्थित आवासीय संपत्तियों को नगर निगमों, पालिकाओं और नगर परिषदों की सीमाओं में शामिल होने की तिथि से 5 साल तक संपति कर पर सौ फीसद की छूट दी गई है।

सरकारी नौकरियों का जिक्र करते हुये कहा कि अब तक एक लाख 41 हजार युवाओं को मेरिट की आधार पर नौकरी दी गई है। सरकार ने अनुबंधित 1.20 लाख कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी प्रदान की है। अग्रिवीरों को दस प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण दिया गया है। गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिये चिराग योजना चलाई गई है। सक्षम योजना के तहत पंजीकृत युवाओं के लिये बेरोजगारी भत्ते में वृद्धि की गई है। हर 20 किमी के दायरे में कालेज स्थापित किये जा रहे है। मौजूद सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 77 कालेज और 33 महिला थाने खोले गये हैं।

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पंजीकृत बीपीएल परिवरों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से हर साल 12 रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किये जायेंगे। सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। व्यापारियों के हित में भी कई कदम उठाये गये हैं। प्रदेश में इस सरकार के कार्यकाल के दौरान 433.60 करोड़ की लागत से 72 मल शोधन संयंत्र शुरू किये गये हैं और 4159.47 करोड़ की लागत से 24235.51 किमी लंबी पाईप लाईन बिछाई गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलें खरीदने वाला हरियाण देश का पहला राज्य बन गया है।

उन्होंने ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों की उपलब्यिों की मुक्त कंठ से सराहना की। कहा कि देश में जनसंख्या की दृष्टि से 2 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी होने के बावजूद यहां के खिलाडिय़ों नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह, अमन सहरावत ने ओलंपिक में देश का मान बढ़ाया है। कांस्य पदक जीतने वाली हाकी टीम में संजय, सुमित और अभिषेक हरियाणा के खिलाड़ी हैं।

मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ों में हरियाणा पुलिस के जवानों की प्लाटुन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी हासिल की। दूसरे स्थान पर हरियाणा महिला पुलिस और तीसरे पर लडक़ों की एनसीसी आर्मी विंग की टुकड़ी रही। इन सभी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

इस मौके पर पेश किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम, ओपीएस विद्या मंदिर ने द्वितीय और मलखम्ब प्रस्तुत करने वाली गुरूकुल नीलोखेड़ी की टीम तृतीय रही। हरियाणा नृत्य प्रस्तुत करने वाली विभिन्न सरकारी स्कूलों की छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिये ऐच्छिक कोष से अढ़ाई लाख रुपये देने का ऐलान किया। साथ ही घोषणा की कि जिन स्कूलों के विद्यार्थियों ने आज कार्यक्रम में भाग लिये उनके लिये 16 अगस्त को अवकाश रहेगा l

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों में सराहनीय कार्य करने के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय से सहायक प्रोफेसर कुमारी विजय लक्ष्मी, मंडल आयुक्त करनाल कार्यालय से सहायक जिला न्यायवादी संतराम, अतिरिक्त जिला न्यायालय कार्यालय करनाल से सितेंद्र  कुमार, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 से छात्रा अदिति मलिक, शुगर मिल करनाल से चीफ इंजीनियर भजन लाल, एसडीयू असंध से निरीक्षक मनदीप सिंह, साइबर सेल करनाल से उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उप निरीक्षक सुरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक महिंद्र पाल, एनसीबी करनाल से डॉक्टर अशोक कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से दीपक वर्मा, पीजीटी अंग्रेजी संजय कुमार, कार्यालय जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी करनाल से अध्यापक मदन लाल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल से संस्कृत अध्यापक एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर केवल कृष्ण, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नीलोखेड़ी से डाटा एंट्री ऑपरेटर माया राम, गांव जोहर माजरा कलां से सामाजिक कार्यकर्ता नीरू देवी, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर से सरपंच जसमेर सिंह, सेवादार जन सेवा दल ट्रस्ट से राजकुमार अरोड़ा, चरणजीत बाली, दीपक, अंशुल ग्रोवर, अनु मदान, स्थानीय कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु किए गए कार्यों के लिए संजीव लखन पाल, क्षय रोग उन्मूलन के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर गौरव कंबोज का नाम शामिल है।