करनाल- करनाल में स्टेट टास्क फोर्स (STF) पुलिस की टीम ने देर रात करनाल स्थित चिड़ाव मोड के पास चार मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है l टीम ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये हैं l चारों बदमाश करनाल में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे l ये बदमाश सोनीपत, नरवाना, जींद व यूपी के शहरों में मर्डर और फिरौती के मामलों में अभी तक फरार चल रहे थे l पुलिस ने बदमाशों से 6 पिस्टल व 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं l बदमाशों को रिमांड के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा l
स्टेट टास्क फोर्स पुलिस टीम के इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने मीडिया को बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर टीम द्वारा कार्रवाई की गई है l चारों बदमाश मर्डर व फिरौती के मामलों में फरार चल रहे थे l उन्होंने बताया कि करनाल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे l यह अभी जांच का विषय है l देर रात टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इनको काबू किया है l बदमाशों के पास से अवैध 6 पिस्टल, 8 मैगजीन 25 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है l बदमाशों में मुख्य आरोपी दीपक नरवाना से, पुनीत सिवा-पानीपत से और रोबिन-सहारनपुर से व अरुण- बरवाला हिसार का रहने वाला है l आज चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा l