करनाल – करनाल के तरावड़ी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ स्थित एक राईस मिल में तीन मंजिला इमारत गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई है। राइस मिल की इमारत गिरने से अफरातफरी का माहौल हो गया । यह संभावना जताई जा रही है कि मिल के मलबे में कई और भी मज़दूर दबे हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जेसीबी के जरिए इमारत के मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत आज तड़के अचानक गिर गई। इस हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल की इस इ
मारत में करीब 157 मजदूर रहते थे। जिनमें से कुछ मजदूर रात को काम पर गए हुए थे। जबकि 20 से 25 मजदूर रात को बिल्डिंग में सो रहे थे।
उठने लगे कई सवाल
फिलहाल मिल की इमारत गिरने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है l सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। डी
डी सी अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे। शशांक सावन ने बताया कि इस हादसे में कुल 24 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 20 घायल हैं और 4 की मौत हो गई है। घटना के समय करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर थे। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया हमने पाया कि इमारत में कुछ खामियां थीं। घटना की जांच के लिए कमेटी बनेगी। राइस मिल मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।