करनाल –  सोशल मीडिया पर दो को  मारने का सच एक वेब सीरीज शूटिंग का हिस्सा

0
613
SP Gangaram Poonia

करनाल –  सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में दिख रहे एक शख़्स के गोलियां चलाने और उससे दो लोगों की कथित मौत  का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कोई इसे पुलिस की गुंडागर्दी बता रहा है तो कोई जंगलराज l लोग इस पर अलग अलग तरह के कमेंट दे रहे हैं और इसे करनाल की घटना बता रहे हैं l पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने आज बताया कि ऐसी कोई घटना यहां नहीं हुई ये केवल वेब सीरीज की वीडियो शूटिंग का एक सीन  है l  लोगों से अपील है कि ऐसी वीडियो कहीं वायरल न करें बल्कि जिला पुलिस से इसके सत्यापन की जांच करें l