करनाल – अवैध हथियारों की तस्करी में मामा भांजा शामिल ,भांजा गिरफ्तार

0
144

करनाल -करनाल में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है , वहीं पुलिस भी प्रयास में जुटी है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। अब करनाल में सीआईए की टीम को अवैध हथियारों की तस्करी मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है l  टीम ने कोट मोहल्ले के मनोज उर्फ़ मौजी को गिरफ्तार किया है। ये मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आता था और  हथियार लाने में इसका मामा भी इसकी मदद करता था l आरोपी मनोज का मामा  पानीपत का रहने वाला है।

आज सीआईए की टीम ने जब छापेमारी की तो घर में मनोज अकेला था उसने हथियार घर में छुपाये हुए थे। पुलिस ने बेड से 5 अवैध पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं l पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड पर ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि  आरोपी मध्य प्रदेश से अपने मामा के साथ मिलकर हथियार लाता था और सप्लाई करता था। इस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अब पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसने ये हथियार कब , किसको और कहां देने थे और इसके बदले में इसको कितने पैसे मिलते, इतना ही नहीं पुलिस ये भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि क्या इस आरोपी ने पहले भी किसी बदमाश को हथियार सप्लाई किए हैं । वहीं पिछले दिनों करनाल में जो गोलियां चलने की वारदातें हुई थी क्या उसमें भी मनोज ने ही हथियार सप्लाई करवाए थे l फिलहाल पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है।

डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी, स्नैचिंग व अवैध हथियार रखने की संगीन धाराओं में 25 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीमों द्वारा आरोपी के पानीपत निवासी साथी व उसके मामा के लिए दबिश दी जा रही है, जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को आज अदालत के सामने पेश कर 06 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया l अब रिमांड के दौरान उससे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि यहां पर उसके संपर्क में कौन-कौन है और वह किसको हथियार सप्लाई करने वाला था।