करनाल- अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने सैक्टर 9 वाल्मीकि भवन में इक्ट्ठे होकर मिठाई बांट कर खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाई दी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ के प्रधान सुभाष बुम्बक ने बताया कि भाजपा सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अतंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले ही अयोध्या जक्शन का नाम बदलकर अयोध्य धाम रेलवे स्टेशन किया था। सरकार के इस निर्णय से वाल्मीकि समाज के लोगों में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर पूर्व इंस्पेक्टर गुलजार सिंह, जयपाल चनालिया, पूर्व एसडीएम करण सिंह कागड़ा, सूबेदार जयराज बिडलान, कोष अध्यक्ष दयानंद, राजेन्द्र चनालिया, संजय सौदा, संजय गांधी, नवदीप चावरिया, संजय मॉडल टाऊन, समीर बुम्बक, दीपक व मानसिंह उपस्थित रहे।