करनाल : देश में एक साथ करनाल भोपाल, मुंबई में स्वावलंबी भारत अभियान पोर्टल की शुरुआत की गई। इस पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता और कामगार एक साथ जुड़ सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से इंडस्ट्रीज और बेरोजगारों को एक मंच मिलेगा। करनाल में इस अवसर पर हरियाणा चैंबर आफ कॉमर्स के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सापियो एनालिटिक्स कंपनी के सी ई ओ तथा My SBA के राष्ट्रीय समन्वयक हार्दिक सोमानी ने कहा कि नियोक्ता और कामगार में विजिबिलिटी की कमी हैं। My SBA पोर्टल दोनों के बीच सेतु का काम करेगा। उन्होंने पोर्टल के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कहा कि पोर्टल का विधिवत नंबर 8450960090 है ,इस नंबर के माध्यम से इस पोर्टल से जुड़ा जा सकेगा । इस नंबर पर अपना पंजीयन करते ही यह पोर्टल हमें सभी आवश्यक जानकारी देगा।
इस पोर्टल को हाल ही में नौ भाषाओं में तैयार किया गया है। यह पोर्टल चौबीस घंटे करियर गाइड के रूप में काम करेगा। इससे संस्थाओं, समाजसेवी, इंडस्ट्री सहित सभी पक्षों को फायदा होगा। इस पोर्टल से अभी तक 80 कंपनियां जुड़ चुकी हैं। दो दिनों में हार्दिक सोमानी ने कॉलेजों में जाकर पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को इस पोर्टल के साथ जोड़ा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को रोजगार प्रदाता बनना चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. राजेश गोयल ने कहा कि करनाल को आने वाले समय में रोजगार युक्त बेरोजगार मुक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों को अपने उत्पाद में गुणवत्ता विकसित करनी चाहिए। । उन्होंने सभी से कुछ नया करने और बड़ा सोचने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच सड़क से संसद तक अभियान चलाकर स्वदेशी उद्योगों को प्राण वायु प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रदेश संयोजक सतीश चावला ने कार्यक्रम का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण हरियाणा चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील जैन ने दिया। उन्होंने कहा इस अभियान से उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में गुरबख्श सिंह मनचंदा ने कहा कि स्वदेशी को बढ़ाना सभी का लक्ष्य होना चाहिए, इसके लिए सभी को मिलकर करनाल और हरियाणा को देश के मानचित्र पर सबसे आगे लाना होगा । इस अवसर पर हरियाणा राज्य चेंबर आफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष भूषण गोयल, महासचिव सचिव हरमीत सिंह हैप्पी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिलाध्यक्ष किशन लाल तनेजा, सुरेन्द्र गोयल, सुरेश पुरी,रमेश मिलगानी, दुली चंद, ताराचंद, मनोज विरमानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. श्रुति ने किया।