करनाल – सेवा श्री आश्रम में छात्रावास के दाखिले के लिए स्कूल के बालकों की लिखित परीक्षा आयोजित

0
92

करनाल- रविवार 23 मार्च  को सेवा भारती हरियाणा प्रदेश (पंजी) के प्रांत कार्यालय सेवा श्री आश्रम में हरियाणा के सभी छात्रावास के लिए शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 वी व कक्षा 7वी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई । हरियाणा के सभी जिलों  के छात्र व छात्राओं से सेवा भारती की विभिन्न इकाइयों के माध्यम से 270 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 270 आवेदन मे से 218 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित रहे। लिखित परीक्षा के बाद सभी बालकों का साक्षात्कार भी लिया गया जिसका परिणाम शीघ्र ही पूरी प्रक्रिया के बाद घोषित कर दिया जायेगा l इन बालक व बालिकाओं के साथ उनके करीब 300 अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवा भारती के बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता  भी उपस्थित  रहे जिन्होंने सारी प्रक्रिया मे बढ चढकर भाग लिया और लगभग 20 अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी परीक्षा के संचालन मे सहयोग किया।

शिक्षा प्रकल्प के अंतर्गत अप्रैल 2021 से श्री गोविंद निलयम आवासीय परिसर (छात्रावास) आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार स्कूल के बालकों के लिए शुरू किया गया था । शैक्षणिक सत्र 2023-24 में लाडवा (हिसार) तथा 2024-25 में पानीपत, भिवानी, गुरुग्राम व फरीदाबाद मे शुरू किया गया था। कुल  6 छात्रावास मे से 1 छात्रावास पानीपत मे केवल  बालिकाओं के लिए है तथा बाकि सभी 5 छात्रावास करनाल, लाडवा (हिसार), गुरुग्राम, फरीदाबाद व भिवानी बालकों के लिए है। विद्यार्थियों का चयन पूरे हरियाणा प्रांत के सभी जिलों से किया जाता है। जिसमें पूरे हरियाणा प्रांत में कार्यरत अपने कार्यकर्ताओं  के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार छात्रों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया जाता है उनकी पढ़ाई लिखाई एवं रहन.सहन का सारा खर्च सेवा भारती हरियाणा प्रदेश के अंतर्गत छात्रावासों के द्वारा समाज के अमूल्य सहयोग से किया जाता है।

इस अवसर पर सेवा भारती हरियाणा प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष , डा यशदेव त्यागी ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित किया व सेवा भारती द्वारा हरियाणा प्रदेश मे संचालित सभी 6 छात्रावास के बारे में व प्रदेश भर मे सेवा भारती की विभिन्न  गतिविधियों  के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सेवा भारती हरियाणा प्रदेश वर्ष 1980 से समाज के उत्थान के लिए सेवा कार्य में कार्यरत है। यह संस्था शिक्षा , स्वास्थ्य, स्वावलंबन, एवं सामाजिक इन चार आयामों के तहत कार्य करती है। संस्था द्वारा प्रदेश भर मे उपरोक्त आयामों के अंतर्गत विभिन्न प्रकल्प चलाये जा रहे हैं। डॉ श्याम वधवा , अध्यक्ष, सेवा श्री आश्रम ने सेवा श्री आश्रम, श्री गोविन्द निलयम आवासीय परिसर के बारे मे अवगत कराया और कहा कि सेवा भारती का उद्देश्य छात्रों का  सुसंस्कृत व्यक्तित्व का निर्माण करना है ताकि वो राष्ट्र के समर्पित  व जिम्मेवार नागरिक बन सके । लिखित परीक्षा के बाद छात्रों का साक्षात्कार लिया गया तथा सभी 6 छात्रावास के लिए चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। इस अवसर पर सभी छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की गई।