करनाल -अंजनथली गोली कांड में दो आरोपियो की हुई गिरफतारी

0
308

करनाल- पुलिस ने अंजनथली गोली कांड में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है l  गांव अन्जनथली में अज्ञात बदमाशों  द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर पांच लोगों गोलियां लगी थी। पुलिस जाँच में सामने आया कि बबली हत्या कांड में जमानत पर आये कपिल की हत्या करने के लिए इरादे से तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई l उनके द्वारा की गई फायरिंग कपिल सहित अन्य चार लोगो को भी गोली लगी है जिनमें  फुल कुमार, सीमरजीत सिंह, पुजा रिकू के नाम शामिल है।  कपिल के पिता सतपाल की शिकायत पर मुकदमा न0 59 दिनांक 20.02.2019 धारा 323,452,307,34 भा.द.स 25.54.59 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया l

सी.आई.ए-2 टीम की जांच के बाद पुलिस ने विनोद पुत्र बाबू राम वासी अन्जनथली ,गौरव पुत्र बलबीर वासी अन्जनथली को गिरफतार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेशकर 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है।