करनाल -उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना को लेकर करनाल के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अब तक इस बीमारी का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है, लेकिन पूरी दुनिया में फैल चुकी और डब्ल्यूएचओ द्वारा घोषित पेमडैमिक यानि महामारी को देखते हुए इससे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हांलाकि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। लेकिन नागरिकों की ओर से भी सहयोग आवश्यक है जिसमें जरूरी है कि वे किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उसकी सूचना जिला अस्पताल के हैल्प लाईन नम्बर 108 पर, 7027853102 या ट्रॉमा सेंन्टर के नम्बर 0184- 4076099 पर अवश्य दें ताकि ऐसे व्यक्ति को आईसोलेट करके उसकी जांच की जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि करनाल में कुछ दिन पहले 6 संदिग्ध केस मिले थे। उनमें से 5 के सैंपल लेकर जांच करवाई गई थी, सभी की नैगिटिव रिपोर्ट मिली है। एक व्यक्ति का रविवार को सैंपल भेजा है, उसकी रिपोर्ट आजाएगी। इसी प्रकार ट्रेवल हीस्ट्री यानि ऐसे व्यक्ति जो विदेश से यात्रा कर यहां आए थे, 17 थे उनको निगरानी में रखा है लेकिन उनमें अभी तक इस बीमारी के लक्षण नही मिलें है।
क्या है तैयारियां- इस बारे उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल जिला के कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल, सीएचसी व पीएससी में 100 आईसोलेशन (पृथक) बैड रखे गए है। यदि कोरोना का कोई कन्फर्म केस मिला तो उस मरीज को इनमे रखेगें। इसी प्रकार एक हजार बिस्तरों की क्षमता पर भी काम किया जा रहा है। इनमें कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के आस-पास रहने वालो को रखेगें। ताकि उन्हें बीमारी से बचाया जा सके।
वरिष्ठï प्रशासनिक अधिकारियों को नोडल बनाकर दी जिम्मेदारी- उपायुक्त ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर नोडल बनाया गया है। इनमे एडीसी करनाल अनिश यादव तैयारियों के नोडल रहेगें, जो आईसोलेटिड बैड के साथ-साथ वेंटीलेटर की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक को शहर में मैडिकल स्टोर की दूकानों पर सेनिटाईजर, मेडिसन और मास्क को चैक करने की जिम्मेदारी दी गई है। यादि कोई फार्मासिस्ट अपने पास इन चीजों का स्टोक रखता है या ब्लैक मार्किटिंग करता है अथवा एमआरपी से ज्यादा रेट में बेचता है तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा, स्टोर को भी सील करेंगे। इसके अतिरिक्त एसडीएम इन्द्री सुमित सिहाग को इस बीमारी से बचाव के उपाय, यानि क्या करें, क्या ना करें जैसी जरूरी हिदायतों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है। जो जिला में आम लोगों की जानकारी के लिए होर्डिंग/बैनर लगवाएगें। उन्होंने बताया कि जिला में ऐसे सभी औद्योगिक संस्थान जहां 200 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं, वे 31 मार्च तक बंद रहेगें, अन्यथा सिफ्टों में काम लिया जाएगा। कोचिंग सैंटर में भी 100 से ज्यादा बच्चो को रखने की इजाजत नही है। ऐसे आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए एसडीएम घरौंडा गौरव कुमार को नोडल बनाया गया है। नगाधीश करनाल को सरकारी कार्यालयों विशेषकर सरल केन्द्र जैसी जगह जहां ज्यादा पब्लिक का अवागमन रहता है, वहां साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। एचएसवीपी की सम्पदा अधिकारी अनुपमा सांगवान को जिला में जिम, मॉल, स्वीमिंग पूल और मूवी इत्यादि बंद रखवाने की जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि ऐसी जगहों से भी किसी संक्रमित व्यक्ति से बीमारी दूसरे व्यक्तियो को लग सकती है। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल व कॉलेज आगामी 31 मार्च तक बंद रहेगें, इसके अतिरिक्त 200 से ज्यादा व्यक्तियों के एक जगह इकट्ïठा होने की अनुमति नही हैं।
पोटर्ल पर दे सकते है कोरोना से सम्बंधित जानाकरी- इस बारे उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि बहुत जल्द ही एक पोटर्ल डेवल्प कर रहें है। सिंगल विन्डों पोटर्ल पर कोई भी व्यक्ति कोरोना से सम्बंधित जानाकरी डाल सकता है, पोटर्ल पर सरकार या प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की भी शिकायत की जा सकती है। इसकी 24 घंटे मोनिट्रींग रहेगी। इसके अतिरिक्त एक कन्ट्रोल रूम भी बना रहे है जिसमें लैंडलाईन और मोबाईल की सुविधा होगी, इसकी भी 24 घंटे मोनिटिं्रग रहेगी। एहतियात के तौर पर बस अड्ïडा और रेलवे स्टेशन पर थर्मल सैंसर की व्यवस्था की जा रही है जो इन जगहों पर आने-जाने वाले ऐसे व्यक्तियों जिनको बुखार या उच्च तापमान हो, को चैक करके तुरंत अस्पताल में भिजवाएगें।
उपायुक्त ने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज में कोरोना बीमारी के इलाज में काम आने वाले करीब 250 जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं, 21 स्टेंड बाई भी रखवाए गए हैं।
उपायुक्त ने आम जनता से अपील कर कहा है कि वे भीड़-भाड़ से बचे और ऐसी जगहों पर दूसरे व्यक्ति से कम से कम 3 फुट की दूरी रखें। अफवाओं पर ध्यान ना दें, अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति से भी शक्ति से निमटेगें।