करनाल – 26 दिसंबर गांव झींझाड़ी में करियाना की दुकान पर काम कर रहे गोल्डी, उसके पिता जयभवान व चाचा धर्मबीर वासीयान झींझाड़ी पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करके जान से मारने का प्रयास किया गया था। जिस संबंध में गोल्डी के पिता जयभगवान की शिकायत पर थाना सदर करनाल में मुकदमा नं0- 1304/27.12.19 धारा 307,34,452,120-बी भा.द.स. व धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य साजिश कर्ता आरोपी नरेष पुत्र फुल सिंह वासी अंजनथली व उनके अन्य साथी सुनिल पुत्र रोषन लाल वासी अंजनथली और सुटर राहुल पुत्र प्रहलाद सिंह वासी मुंदड़ी थाना पुंडरी जिला कैथल व सोनू पुत्र सुल्तान सिंह वासी गांव मुंदड़ी थाना पुंडरी जिला कैथल को कुरूक्षेत्र से गिरफतार किया है ।
आरोपियों ने बताया कि गतवर्ष-2019 में गोल्डी वासी झींझाड़ी द्वारा मुख्य साजिश कर्ता नरेष अंजनथली के साले विकास उर्फ पिंटू वासी दादूपूर के संबंध में मुखबरी देकर कृष्ण दादूपूर द्वारा उसकी हत्या करवाने में सहायता की गई थी। जिस रंजिश के चलते नरेष द्वारा अपने साले की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथीयों के साथ मिलकर उपरोक्त घटना की साजिश रचकर उसे अंजाम दिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी अपराधीक धाराओं के तहत मामलें दर्ज हैं, जिनके संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से वारदात के समय प्रयोग की गई एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद गई। पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों को अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और दौराने रिमांड आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग अन्य हथियार व वाहन बरामद किया जाएगा।