रिपोर्ट – प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -युवक टिक टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में रेलवे के बिजली के खंबे पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आने से मौत हो गई l दो घंटे तक मृतक का शव खम्बे पर लटका रहा l बताया जा रहा है मृतक मतलौडा में आईटीआई के पीछे रेलवे लाइन पर बिजली के खंबे पर टिक टॉक वीडियो बनाने चढ़ा था l जैसे ही हादसा हुआ साथ में आये दोस्त छोड़कर भाग गए पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में भिजव दिया है l
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने लाइन कटवाकर शव को खंभे से उतारकर सिविल अस्पताल में भिजवाया, पुलिस ने मृतक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। गांव धर्मगढ़ निवासी 25 वर्षीय विकास उर्फ विक्की अपने दोस्तों के साथ मतलौडा में आईटीआई के पीछे अपने तीन दोस्तों के साथ टिक-टॉक पर वीडियो बना रहा था। विकास रेलवे लाइन के नजदीक रेलवे की बिजली सप्लाई वाले खंभे पर चढ़ गया। अच्छा वीडियो बनाने के चक्कर में वह और उंचाई पर चढ़ गया। हाई वोल्टेज की लाइन ने उसे करीब 5 फीट की दूरी से अपनी और खींच लिया। जिसके कारण वह झुलस गया। दोस्त हादसे के बाद फरार हो गए। किसी राहगीर ने मामले की जानकारी मतलौडा पुलिस को दी। मतलौडा पुलिस ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी के एसआई हवा सिंह ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर सप्लाई बंद करवाई और शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में ले गए। पुलिस ने युवक का विकास के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के मृतक विकास के पिता व चाचा का पहले देहांत हो गया था। वहीं एक बडा भाई ट्रक ड्राइवर था जो जेल में है । वह अपनी माता के साथ ही गांव में रहता था। उसके चचेरे भाई भूपेंद्र ने बताया कि विकास 12 वीं के बाद आर्मी के टेस्ट की तैयारी कर रहा था।
पानीपत में दो साल में पांच युवा टिक टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में मौत के घाट उतर चुके हैं। पिछले साल शहर के तीन युवा पेप्सी पुल के पास टिक टॉक वीडियो बना रहे थे। तीनों सुपर फास्ट ट्रेन के सामने से गुजरने का दृश्य अपने मोबाइल में कैद करने का प्रयास कर रहे थे। तीनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके अलावा जनवरी माह में एक युवक ने टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट में कंप्रेशर की पाइप डाल ली थी। इसमें उसकी भी मौत हो गई थी। हम तो यही कहेंगे की टिक टॉक वीडियो बनाने के प्रयास में अपनी जिंदगी को दांव पर न लगाएं । युवाओं को अपने परिवार की ओर देखना चाहिए। ना तो ऐसा किसी को करने दें और ना ही खुद करें। जीवन अनमोल है। इसको सही दिशा में लेकर जाए।