पानीपत -गीता में सभी को चुनौतियों का सामना करना सिखाया गया है : राजेश कुमार जिला न्यायवादी

0
84

पानीपत – आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार गोष्ठी का आयोजन विश्व संवाद केंद्र हरियाणा पानीपत इकाई द्वारा आर्य कॉलेज सेमिनार हॉल में किया गया। इसके अतिरिक्त विश्व संवाद केंद्र द्वारा जनवरी में रामोत्सव प्रतियोगिता रिपोर्टिंग का आयोजन किया गया था उसके प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और जिन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया शारदा  दीनानाथ देवांशु शर्मा सभी को नगद ₹1100 राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम अध्यक्ष नीरज गोयल ने कहा पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है मीडिया आजकल समाज पर पूरा प्रभाव रखता है अपराध रोकने और अपराधी को पकड़वाने में प्रशासन का सहयोग करता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार जिला न्यायवादी ने कहा अर्थ के बिना कोई कार्य संभव नहीं होता, परंतु अर्थ का अनर्थ नहीं करना चाहिए। पत्रकारों की अपनी बहुत चुनौतियां रहती है जो पानी में खड़ा है वही जानता है कि पानी गर्म है या ठंडा। गीता में सभी को चुनौतियों का सामना करना सिखाया है,मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। आप हर चुनौती का डटकर सामना करें। आपकी प्रमाणिकता का प्रमाण आवश्यक हो जब कोई चिंतन करता है तो चिंता का समाधान होता है। आप पर्यावरण जल संरक्षण का संदेश देते हैं आप कोचिंग की ऐड देते हैं परंतु बिना कोचिंग के एडमिशन लेने वालों की खबर कोई नहीं बताता। लोग खबरों का स्तर न्यूज़ पेपर के हिसाब से आकतें हैं। हर बीज को बोने के तरीके से पौधा बनता है। खबरों का फॉलो अप भी चाहिए पत्रकारिता समाज के हित में होनी चाहिए। पुस्तक पढ़िए, बुजुर्गों के पास बैठिए, भागवत गीता का अध्ययन कीजिए, समाधान उपलब्ध है, संपादकीय पढ़िए उसके शब्दों पर ध्यान दीजिए, गहरा ध्यान रखिए। पत्रकारिता के माध्यम से पेड़ लगाने की वृत्ति बढाएं।
मुख्य वक्ता अनीता सिंह  ने कहा आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी जयंती के उपलक्ष्य में हम यह पत्रकार गोष्ठी का आयोजन कर कर रहे हैं। जो आदिकाल से पत्रकार रहे हैं वह ब्रह्मा जी के मानस पुत्र थे। लोक कल्याण का विशेष कार्य था वह समस्या के साथ-साथ उसका समाधान भी बताते थे। वह तीनों लोक में वाचन करते थे सूचनाओं तब तक पहुंचाने थे पूर्ण निष्ठा से कार्य करते थे। पत्रकारिता में आजकल बहुत नकारात्मक दौर चल रहा है। हमें अपनी खबर को बहुत जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए हम जो परोसेंगे वही समाज ग्रहण करेगा ,इसलिए बहुत संभलकर कार्य करना चाहिए। यह क्षेत्र शुरू से ही बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है l हमें नारद जी के दिखाए मार्ग पर चलकर देशहित में काम करना चाहिए l

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राकेश भ्याना ,  सुभाष राय ,  वीरेंद्र कुमार , राममेहर शर्मा,  मुकेश टंडन ने आजकल पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया , सभी ने अपने अपने अनुभव साँझा किये और कहा कि सोशल मिडिया की भी कोई मर्यादा मापदंड तय होना चाहिए l आर्य कॉलेज जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रोफ़ेसर दिनेश ने भी मंच से सभी को संबोधित किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में पत्रकार और जनसंचार के विद्यार्थियों ने भाग लिया l