हरियाणा की राज्यसभा सीट पर कौन किस पर भारी

0
404

हरियाणा- कांग्रेस नेता और तोशाम की विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है l बुधवार को मां-बेटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया l  मां -बेटी के बीजेपी ज्वाइन करते ही तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं l सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी और इन दोनों कांग्रेस नेताओं में पक्की डील हुई है वरना ये संभव नहीं था l बीजेपी ने इन्हें बीजेपी में शामिल कर एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की है l

अब जबकि राज्यसभा की एक सीट जो कि दीपेंद्र हुड्डा के लोक सभा में चुनने के बाद खाली हुई है उस पर बीजेपी की पूरी नज़र है सूत्रों के अनुसार किरण चोधरी का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आना महज संयोग नहीं बल्कि इसके पीछे राजयसभा की वह सीट है जो हुड्डा परिवार ने अभी छोड़ी है l उस सीट पर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को राज्य सभा में भेजने की तैयारी है क्योंकि बीजेपी से जाट वोट नाराज चल रहे है इसलिए माँ को विधानसभा और बेटी को राज्यसभा में सक्रिय करके बीजेपी अपना जाट बेल्ट में वर्चस्व मजबूत करना चाहती है क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी सरकार बनाने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना नहीं चाहती l

आज ही नहीं बल्कि काफी समय से हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी कांग्रेस के ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आवाज उठाती रही है l  हालांकि वह हुड्डा सरकार में मंत्री  भी रह चुकी हैं l  उन्होंने इस्तीफा देते समय कहा कि ‘यह बेहद दुखद है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को एक निजी जागीर की तरह चलाया जा रहा है l  इसमें मेरे जैसी ईमानदार आवाज की कोई जगह नहीं है l  इसे दबाने की कोशिश हो रही है l उनके खिलाफ षड्यंत्र खेला जा रहा है l

बताया जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर किरण चौधरी हुड्डा से काफी नाराज चल रही थी l  क्योंकि उनकी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिला था और टिकट वितरण में उनके किसी भी साथी को टिकट नहीं मिला l इस नाराज़गी को लेकर सिरसा लोकसभा की नव निर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा ने भी किरण चौधरी का पक्ष सही ठहराया है  l

कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गुटों में बंटी हुई कांग्रेस के दूसरे गुट के कई बड़े चेहरे बीजेपी में आ सकते है l