हिसार – व्यापारी को लूट के बाद जिन्दा जलाने वाली घटना फ़िल्मी स्टाइल की साजिश निकली

0
189

हिसार – हिसार के हांसी इलाके में कार में व्यापारी के जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिस व्यापारी को 11 लाख रूपये की लूट के बाद जिन्दा जलाने की घटना पता चली थी, उसी व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है। बताया गया है कि आरोपी व्यापारी ने यह खुद ही साजिश रची थी।
पुलिस ने व्यापारी राममेहर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हांसी पुलिस गिरफ्तार किये गये राममेहर को लेकर अब तक हांसी पहुंची नहीं है। हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के अनुसार घटना स्थल का अच्छे से मुआयना करने के बाद पता लग गया था कि ये घटना जैसी दिख रही है घटना वैसी नहीं है । पुलिस ने पूरी छानबीन की तो पता लगा कि राममेहर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मौजूद है। इस पूरी घटना के पीछे का मकसद क्या है, इसकी अब तक पूरी जांच नहीं हो पाई है न ही न ही ये पता लग पाया है कि गाड़ी में बरामद किया गया जला हुआ कंकाल किसका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
दो दिन पहले डाटा गांव के एक व्यापारी राममेहर की देर रात 11 लाख रुपये लूटने और उसके बाद गाड़ी में ही जिन्दा जला देने की खबर से दहशत फैल गयी थी। मगर अब इस घटना में सब कुछ बदल गया है। फिल्मी स्टाइल में रची गयी साजिश में खुलासा हो गया है कि व्यापारी ने खुद ही यह घटनाक्रम रचा था। पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर तो डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की बीमा राशि हड़पने के लिए घटना को अंजाम दिया होगा , लेकिन राममेहर से पूछताछ के बाद ही सच  सामने आयेगा l