हिसार – हांसी में 11 लाख की लूट और गाड़ी में जिंदा जलाकर मारने की घटना में पुलिस ने आरोपी व्यापारी को छत्तीसगढ़ से काबू कर लिया था l पुलिस ने खुलासा किया है कि साजिश रचने वाले व्यापारी ने अपने एक दोस्त की हत्या करके उसके शव को गाड़ी में डालकर जला दिया। इसके बाद उसने अपनी मौत का ड्रामा रचा।
इस मामले में व्यापारी के मिलने के बाद पुलिस कल ही आरोपी को पकड़कर हांसी ले आयी थी । यहां अदालत में पेश करके पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के बताया ,व्यापारी राममेहर को लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री में काफी घाटा हुआ था। इससे उसके ऊपर डेढ़ से दो करोड़ के करीब का कर्ज हो गया था। ऐसे में जुलाई में उसने खुद की दो अलग अलग करोड़ 60 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी करवाई। उसके आत्महत्या करने या फिर खुद को किसी तरह मरा दिखाने की सोची थी। इसी साजिश को आगे बढ़ाते हुए छह अक्तूबर को उसने पहले अपने दोस्त डाटा निवासी 28 वर्षीय रमलू के साथ घटनास्थल के पास ही शराब पी नशा अधिक होने पर राममेहर ने रमलू को गला दबाकर जान से मार दिया। इसके बाद गाड़ी से डीजल निकालकर रमलू के शव और गाड़ी को आग लगा दी। गाड़ी को आग लगाने के बाद राममेहर ने खुद के पीछे गुंडे लगे होने का ड्रामा किया। हालांकि पुलिस ने ये भी कहा है कि प्राथमिक पूछताछ में गाड़ी में मिली लाश रमलू की होने की बात सामने आयी है लेकिन अब तक ये पुष्टि नहीं हुई है।