कुल्लू – 43वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव 2020 ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब घोषित 

0
89

रिपोर्ट – पूजा ठाकुृर /कुल्लू – 43वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव 2020 ऑनलाइन राज्य स्तरीय एकल गीत व एकल नृत्य प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग नृत्य में अश्विना ठाकुर सैंज कुल्लू वरिष्ठ वर्ग गायन प्रतियोगिता में खुशबू भारद्वाज सरवरी कुल्लू तथा वरिष्ठ वर्ग नृत्य में आदित्य वर्धन शमशी कुल्लू ने विजेता का खि़ताब जीता । यह ऑनलाइन प्रतियोगिता जिसमें निर्णायक मंडल व जनता द्वारा दिए गये वोटों के अंकों के आधार पर यह विजेता घोषित किये गये, जिसमें निर्णायक मण्डल के तीन प्रबुद्ध सदस्यों के अधिकतम तीन सौ अंक तथा चौथे निर्णायक के रूप में जनता जनार्दन के अधिकतम सौ अंक शामिल थे । इस प्रतियोगिता का परिणाम कुल्लू क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चन्द्र द्वारा सूत्रधार भवन के सभागार में घोषित किये गये जिसमें सभी विधाओं के पन्द्रह प्रतिभागियों को भी ऑनलाइन विडियो कॉल के माध्यम से जोड़ा गया था
। इस अवसर पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यातिथि समाजसेवी  सुभाष चन्द्र शर्मा चेयरमैन सोहन कुल्लू सिटी एवं सुभाष इलेक्ट्रिकल कुल्लू सूत्रधार भवन सरवरी कुल्लू में उपस्थित रहे । संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन द्वारा मुख्यातिथि को कुल्लवी परम्परा अनुसार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक वर्ग के सभी सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को भी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन विडियो कॉल के माध्यम से सम्मिलित किया गया । मुख्यातिथि ने अपने भाषण में संस्था के प्रयासों की भूरी भूरी प्रंशसा की ।

इस ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा मुख्यातिथि द्वारा की गई । इस ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त कुलांक के आधार पर नृत्य प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में अश्विना ठाकुर सैंज कुल्लू प्रथम, शनाया शिवनगर हमीरपुर द्वितीय, मन्नत वर्मा जुआणी रोपा कुल्लू तृतीय, काव्या वर्मा सुल्तानपुर कुल्लूचतुर्थ व यशवी सूद रोहड़ू शिमला पंचम स्थान पर रहे । गायन प्रतियोगिता ;वरिष्ठ वर्गद्ध में खुशबू भारद्वाज सरवरी कुल्लू प्रथम, प्रेक्षा धीमान नगवाईं मण्डी द्वितीयए श्वेता नगर कुल्लू तृतीय, सर्वज्ञ शर्मा पुरानी मण्डी चतुर्थ तथा पल्लवी छियाल, मनाली पंचम स्थान पर रहे । नृत्य प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में आदित्य वर्धन शमशी कुल्लू प्रथम, ट्विंकल वर्मा सुल्तानपुर कुल्लू द्वितीय, मन्नत मण्डी तृतीय, रिया दुआड़ा कुल्लूचतुर्थ तथा अभिलाष महंत ढालपुर कुल्लू पंचम स्थान पर रहे । इस ऑनलाइन राज्य स्तरीय नृत्य व गायन प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम को नगद ग्यारह हजार रूपये, द्वितीय
को इक्यावन सौ रूपये तथा तृतीय को इकत्तीस सौ रूपये की नगद राशि के साथ सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । इस कार्यक्रम का मंच समन्वय संस्था के महासचिव सुंदर श्याम द्वारा बखूबी
निभाया गया । इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन,कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता,भंडार प्रभारी तिलक राज, वित्त सहसचिव जोगिन्द्र सिंह, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पं विद्यासागर, आधुनिक
नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बौध, विशेष मेहमान करतार कौशल के साथ प्रबन्धक उत्तम चन्द तथा सहयोगी हरीश व अमित कुमार भी उपस्थित रहे ।