चंडीगढ़ – आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश के आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। मंगलवार को जिला अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने इस पर पुलिस से जवाब तलब किया था। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद विकास बराला और आशीष की जमानत खारिज कर दी।
इस मामले में अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ व अपहरण का मामला दर्ज है। दोनों को वर्णिका कुंडू की शिकायत पर 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।