चंडीगढ़ – वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ मामले के आरोपी विकास बराला को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उसकी जमानत की अर्जी मंजूर कर ली है। विकास हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र हैं जो पिछले पांच माह से जेल में बंद था। गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में विकास बराला की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए उस जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए।
विकास बराला की जमानत अर्जी जिला अदालत में कई बार खारिज हो गई थी और इसके बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका दी थी। वर्णिका कुंडू हरियाणा के आइएएस अफसर वीएस कुंडू की बेटी है। विकास पर आरोप था कि 5 अगस्त 2017 की रात में विकास बराला और उसके साथी आशीष ने शराब के नशे में एक लड़की का पहले पीछा किया, फिर उसे रोकने की कोशिश की और छेड़छाड़ का भी प्रयास किया था l