रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -भले ही सिने अभिनेता इरफान खान आज हमारे बीच नही है लेकिन उनका सरोवर नगरी नैनीताल से खास लगाव रहा है, इरफान को नैनीताल की सुंदरता व शांति और यहाँ के लोग काफी पसंद थे। इरफान को उनके नैनीताल के दोस्त इदरीश मलिक व सुनीता अवस्थी से खास लगाव था एनएसडी के कॉलेज ट्यूर मैं वे नैनीताल आए थे तब से ही उनका लगाव नैनीताल के साथ हो गया था सिनी कलाकार व रंगकर्मी इदरीश मलिक ने बताया कि 1984 से 87 तक एनएसडी में स्नातक की पढ़ाई दौरान तीन साल न केवल साथ वह इरफान के साथ वरन एक कमरे में रूम मेट की तरह रहे। इस दौरान आपस में एक-दूसरे का खर्च में भी हाथ-बंटाते हुए जिंगदी चलती थी। एनएसडी के तीन वर्षों में उन्होंने साथ में उरुभंगम, फुजियामा, इडिपस, फाइटिंग कॉक, लोवर डेप्थ सहित 20 से अधिक नाटक किये। फिर सात-आठ साल मुंबई में भी साथ बना रहा, और इस दौरान दोनों ने बनेगी अपनी बात, हमराही, भारत एक खोज व दिल्लगी सहित कई सीरियलों में साथ काम किया था। नगर निवासी सिने कलाकार एवं ग्रीष्म नाट्य महोत्सव एवं मंच संस्था के प्रमुख इदरीश मलिक ने बताया कि इरफान पिछले डेढ़ दशक से नैनीताल में वे तकरीबन छह-सात बार नैनीताल आए थे और इस वर्ष ग्रीष्म नाट्य महोत्सव में आने वाले थे और वो इस ग्रीष्म महोत्सव आयोजन समिति में भी थे
उनका लगाव नैनीताल के साथ इस कदर था की उन्होंने नैनीताल के निकट ही रामगढ़ में करीब डेढ़-दो वर्ष पूर्व एक कॉटेज भी लिया था। आगे उनकी लगातार यहां आते-जाते रहने और बच्चों को कार्यशाला में थियेटर की कक्षाएं देने की योजना भी थी। लेकिन अफसोस कि इससे पहले ही दुनिया से विदा हो गये हैं। उनके निधन के समाचार से इदरीश सहित पूरी फिल्मी दुनिया हतप्रभ रह गई है।
अभिनय के क्षेत्र में पदम श्री से सम्मानित इरफान खान सरल स्वभाव के धनी व्यक्तित्व के व्यक्ति थे जो उनसे एक बार मिलता तो उनका मुरीद हो जाता था नैनीताल आने के दौरान उनकी कई लोगों के साथ दोस्ती हुई अक्सर जब वे नैनीताल आते तो कुमाऊनी व्यंजनों का लुफ्त उठाते थे और यहां गार्डन हाउस में अपने दोस्त के वहां रहते थे।