Karnal – खेतों में फसल कटाई और मंडियों में गेंहू की खरीद शुरू 

0
162

करनाल – लाकडाउन के दौरान कृषि क्षेत्र को छूट मिलने के बाद लोगों ने फसल कटाई का काम शुरू कर दिया है l  गेंहू की आवक आरम्भ होते ही मजदूरों व किसानों के चेहरे भी खिले दिखाई दिए। किसानों व आढ़तियों ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव के सामने जाकर कहा कि इस बार सरकार की व्यवस्था बड़ी सराहनीय है। परचेज सेंटरों पर सेनेटाईजेशन के लिए अलग से टैंट, मजदूरों के बैठने के लिए अलग टैंट की व्यवस्था, इतना ही नहीं मजदूरों को आराम करने के लिए भी प्रशासन द्वारा परचेज सेंटर पर ही टैंट की व्यवस्था की गई है। आढ़ती शमशेर सिंह ने एक बातचीत में बताया कि लॉक डाउन में भी सरकार ने किसानों की गेंहू खरीदने के लिए व्यापक व्यवस्था बनाई है। इस व्यवस्था से हम सभी संतुष्ट है। खरीद से पहले ही सभी आढ़तियों को बारदाना मिल चुका है और आढ़तियों द्वारा किसानों को भी बारदाना दिया जा रहा है ताकि किसान भी अपने स्तर पर बारदाने का प्रयोग कर सके।
जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम के सत्र में 50-50 किसानों को मंडियों व परचेज सेंटर पर फसल बेचने के लिए बुलाया गया है। इस बारे में मंडी में अपनी फसल लेकर आए किसान राममेहर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार का यह सराहनीय प्रयास है। इस महामारी के दौरान किसान काफी चिंतित थे कि उनकी फसल की बिक्री कैसे होगी, परन्तु हरियाणा सरकार ने सरसों और गेंहू खरीद करने के निर्णय से किसानों के हौंसले को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन का सहयोग करेंगे और जब भी उनका नम्बर आयेगा, वह अपने नम्बर के अनुसार ही अपनी फसल लेकर मंडियों में आएंगे। इसके लिए वह अपने गांव के लोगों को भी जागरूक करेंगे।
करनाल मंडी के आढ़ती बलविन्द्र सिंह ने बताया कि आज उनकी दुकान पर एक किसान की फसल आई है और वह उसकी तुरंत तुलवाई करवाकर किसान अपने घर जा सकता है।   बिना गेट पास के किसी भी किसान की फसल नहीं खरीदी जाएगी। आढ़तियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जा रहा है और आने वाले दिनों में मंडियों में और अधिक गेंहू की आवक होगी। उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार प्रकट किया।