करनाल -पुलिस ने मृतक नीरज की हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है l नीरज का 14 मार्च को कोहण्ड के खेतों में शव मिला था l पुलिस टीम द्वारा आई.टी.आई. चौक के पास से नीरज की हत्या के आरोपियों रणबीर सिंह पुत्र कृष्ण वासी रोलद लतीफपुर थाना मोहाना जिला सोनीपत हाल किरायेदार गली नं0-01 बागपति टीकरी कैलाष व सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामजीत चौधरी वासी वार्ड नं0-14 खैरा टोला थाना नौतन दुबे जिला बैतिया पश्चिम चमपारण बिहार को नीरज की प्लेटिना मोटर साईकिल के साथ गिरफतार किया। आरोपीगण मृतक नीरज के दोस्त थे और उसके साथ ही फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का कार्य करते थे।
पुलिस पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि 13 मार्च को हम दोनों ने नीरज के साथ मिलकर कोहण्ड में शराब पी, शराब पीने के दौरान ही नीरज ने बातों-बातों में बताया कि उसके बैंक खाते में बहुत सारे पैसे हैं, आज खुब शराब पियेगें और यदि पैसों की आवश्यकता पड़ी तो ए.टी.एम. से ओर निकलवा लेगें। हमें पैसों की जरूरत थी, हमारे मन में लालच आ गया, जिसके कारण हमने उसे खूब दारू पिलाई और जब वह होश में नही रहा तो उससे झगड़ा कर उसकी बैल्ट से हमने उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और उसकी जेब से उसका ए.टी.एम. व उसका मोबाईल फोन निकाल लिया व उसका शव खेत में फेंक दिया। इसके बाद हमने नीरज के बैंक ए.टी.एम. का प्रयोग करके उसके खाते से 11,000 रूपये भी निकलवाए थे। पुलिस द्वारा आरोपियों से मृतक नीरज की मोटर साईकिल उनके कब्जे से बरामद की गई है और आज आरोपियों को अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा l