करनाल : शुक्रवार को करनाल में भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर ही निशाना साधते रहे । करनाल अटल पार्क के पास आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने पीएम का नाम लेकर कहा कि चौकीदार चोर है और अनिल अम्बानी का भाई है , ये ऐसा चौकीदार है जो मित्रों को लूटता है और भाइयों के खजाने भरता है l जनसभा में संबोधन के दौरान राहुल ने भाषण के बीच-बीच में खुद चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए । यात्रा में अशोक तंवर ,कुलदीप शर्मा , सुमिता सिंह भी मौजूद थी l दीपेंद्र हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गाँधी को जीताकर प्रधानमंत्री बनाने की जनता से अपील भी की l
राहुल ने कहा कि 2019 के चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है, कांग्रेस और आरएसएस की विचारधारा है। राहुल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनाते ही गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए सालाना दस दिन के अंदर देने का वायदा किया l राहुल ने कहा कि नोट बंदी और गब्बर टैक्स लगाकर आम आदमी को लूटा गया है । राहुल ने राफेल के मुद्दे पर मोदी और भाजपा को घेरा और इसी बहाने अम्बानी पर भी निशाना साधा l
खास बात ये रही कि कुलदीप बिश्नोई परिवर्तन यात्रा में शामिल हो गए l बिश्नोई ने कांग्रेस की समन्वय समिति की हुई बैठक और 26 मार्च से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा से अभी तक दूरी बना कर रखी हुई थी जिस वजह से बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही थी ,लेकिन उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया ।