करनाल – करनाल के घरौंडा में रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ो किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करने लगे l प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये थे । रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की , किसानों ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेलवे ट्रैक को जाम किया गया है, 12 से 4 बजे तक उनका धरना शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा ।
किसान आंदोलनकरियों का रेल रोको कार्यक्रम घरौंडा रेलवे स्टेशन पर रहा। यहां किसानों ने 12 बजते ही रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां कोई भी ट्रेन आंदोलन के चलते प्रभावित नहीं हुई, उन्हें पहले ही एहतियातन अन्य स्टेशनों पर रोक लिया गया था। गिनती के कुछ यात्री करनाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जिन्हें रेल रोको कार्यक्रम की जानकारी मिली तो उन्हें काफी देर इंतजार के लिए मजबूर होना पड़ा।