करनाल – नगर निगम की कार्यवाही में जे.सी.बी. की मदद से निर्माणाधीन 7 शोरूम, 2 मकान, चारदीवारी, डीपीसी, सीवरेज सिस्टम तथा सड़कों को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार विक्रम कुमार ने बताया कि जिन व्यक्तियों के निर्माणो को गिराया गया है, वे सभी अवैध रूप से किए गए थे, इसे रोकने के लिए नगर निगम की ओर से कारण बताओ नोटिस देकर एक सप्ताह का समय दिया गया और सम्बंधित व्यक्तियों द्वारा उसका समय पर तथा उचित उत्तर ना देने व किसी तरह का प्रमाण प्रस्तुत ना करने पर, 10 फरवरी को डैमोलिशएन ऑडर भेजे गए और नियत समय पर अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि ब्रह्मानंद चौक से दून वैली कॉलेज रोड पर अवैध रूप से निर्माणाधीन शोरूम को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार ब्रह्मानंद चौक से घोघड़ीपुर फ्लाईओवर रोड पर भी डीपीसी व चार शोरूम गिराए गए। इसके अतिरिक्त गिरड़ा वाला पीर के पास करीब 1.2 एकड़ की अवैध कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान, डीपीसी, सीवरेज सिस्टम व सड़कों को गिराया। बीती 5 फरवरी को भी इस कॉलोनी में अवैध निर्माण की तोडफ़ोड़ की गई थी। उन्होंने बताया कि डेहा बस्ती के निकट सड़क पर अतिक्रमण के तहत भी अवैध रूप से एक मकान तथा झुग्गी का निर्माण किया जा रहा था, उस पर भी तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। बता दें कि इस कार्रवाई में बीडीपीओ करनाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था तथा भारी पुलिस बल का सहयोग लिया गया था।
जिला नगर योजनाकार ने आम जनता से अपील की है कि वह ऐसे डीलरों के जाल में ना फसें, जो शहर में बनी अवैध कॉलोनियों में प्लॉट बेचते हैं। बल्कि वैध कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदकर अपना घर बनाएं। खरीदने से पहले कॉलोनी वैध है या नहीं, इसकी नगर निगम की डीटीपी शाखा से वैरीफिकेशन कर ली जाए तो अच्छा है। उन्होंने कहा कि शहर में भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी रहेगी और नियमो की अनदेखी कर अवैध निर्माण करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।