Karnal –  मैं भी हरजीत सिंह मुहिम के साथ करनाल पुलिस

0
147

करनाल – पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया द्वारा  बताया कि पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह जो पंजाब के पटियाला में तैनात हैं। पंजाब में कर्फ्यू के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने से रोकने पर गुस्साए निहंगों द्वारा हरजीत सिंह का हाथ काट दिया गया था।

जिसे पीजीआई चण्डीगढ में ऑपरेशन के बाद जोड दिया गया है। जिला पुलिस करनाल भी मैं भी हरजीत सिंह मुहिम में भाग लेकर एस.आई हरजित सिंह पंजाब पुलिस के मनोबल को उत्साहित करने के लिए दो दिन अपने नाम के स्थान पर हरजीत सिंह की नाम प्लेट लगाई जाऐगी।

भौरिया ने कहा कि मैं भी हरजीत सिंह मुहिम के तहत देश भर के पुलिस मुलाजिमों, डाक्टरो व स्वास्थय कर्मचारियों किसी भी तरह के हमले के विरूध एकता की पहल की तौर पर शुरू की गई थी, जिसमें करनाल पुलिस भी अपनी नाम प्लेट के स्थान पर हरजीत सिंह नाम की नाम प्लेट लगायेगी।