करनाल – पुलिस ने पैट्रोल पंप से लूट करने वाले लुटेरों को पकड़ लिया है l पिछले सप्ताह सेक्टर-9 जी.टी. रोड स्थित पैट्रोल पंप से बाईक सवार तीन अज्ञात युवकों द्वारा पैट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ चाकू व लोहे की पाईप के द्वारा मारपीट कर उनसे 30,000 रूपये, एक एल.ई.डी. स्क्रीन, एक डी.वी.आर, 2 मोबाईल फोन व अन्य उपकरणों को लूट कर फरार हो गये थे। जिस संबंध में पैट्रोल पंप के मालिक अमित कुमार की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया था l पुलिस ने दो आरोपी पंकज त्यागी विकास नगर करनाल व साजन कर्ण विहार करनाल को ग्रीन बेल्ट सैक्टर-6 करनाल से गिरफतार किया गया।
दौराने पूछताछ आरोपियों ने बताया कि हम स्मैक का नशा करते हैं और उस रात भी हमने स्मैक का नशा किया हुआ था, हमने तीसरे साथी के साथ मिलकर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रखा था। लेकिन उस दिन हमारे शिकंजे में कोई भी नही फंसा था। जिस कारण हमारे द्वारा इस पैट्रोल पंप को निशाना बनाया गया l आरोपी पंकज त्यागी मुज्जफ्फर नगर उ.प्र. जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। जोकि हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था। आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी हरियाणा व उ.प्र. में करीब 6 मुकदमें लूट व चोरी के दर्ज हैं व आरोपी साजन के खिलाफ भी करीब 5 मुकदमें चोरी व लूट के दर्ज रजिस्टर हैं। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई डी.वी.आर., एल.ई.डी. स्क्रीन, व अन्य उपकरणों को टूटी हालत में बरामद कर लिया गया है।