Karnal : Police Encounter करनाल पुलिस से मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी बदमाश ढ़ेर

0
405
फाइल फोटो

Karnal : करनाल पुलिस ने 5 लाख के ईनामी बदमाश जब्बर सिंह उर्फ जबरा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जब्बर सिंह लूट, हत्या, डकैती जैसे 12 मामलों में आरोपी था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। करनाल के मुगल माजरा के नजदीक सीआईए-2 की टीम ने जबरा पर एनकाउंटर में मार डाला।

एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने जानकारी दी कि जब्बर उर्फ जबरा की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। शनिवार को उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी जबरा मुगल माजरा के रास्ते से आता-जाता है। इसी सूचना के आधार पर सीआईए-2 की टीम इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में शनिवार को वहां तैनात थी। जैसे ही जबरा वहां से निकला तो उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जबरा पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गोलियां लगने से घायल हो गया , उसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस आरोपी के शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लेकर आई। यहां पोस्टमॉर्टम के लिए शव रखवा दिया गया है। एसपी सुरेंद्र भोरिया ने बताया कि जबरा के खिलाफ कुरुक्षेत्र , करनाल क्षेत्र में 12 मामले दर्ज थे। वह बबली उर्फ सुरेश हत्याकांड और पिंटू हत्याकांड में भी आरोपी था।