रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के एक्शन का असर पहले ही दिन दिखना शुरू हो गया । एसआईटी की टीम पानीपत पहुंची और बिंझौल ट्रिपल मर्डर मामले का रिकार्ड खंगाला। बिंझौल केस से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात की । अधिकारियों के साथ घटना स्थल की भी गहनता से जाँच की । एसआईटी की टीम के जाँच अधिकारी डीएसपी जगदीप दूहन ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा। आरोपितों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाया जायेगा l
गृहमंत्री के बारे में सब जानते हैं कि पीड़ित जिस उम्मीद से न्याय की गुहार लगाने उनके दरबार में पहुँचते हैं तो उस पर अम्ल करना अधिकारियों के लिए जरूरी हो जाता है। इस केस में पीड़ित परिवार ने पुलिस द्वारा उन पर किये गए लाठी चार्ज के बाद गृहमंत्री के दरबार में न्याय की गुहार लगाई और पहले ही दिन एसआईटी की टीम आदेश की पालना करने पहुंच गई l
पानीपत के गांव बिंझौल मे तीन बच्चों की मौत और ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के मामले की जांच अब करनाल के एसपी एसएस भौरिया को सौंप दी गई है। भौरिया ने पहले ही दिन एसआईटी का गठन कर दिया। पानीपत में एसआइटी इस मामले की जांच कर रही थी। अब करनाल के डीएसपी जगदीप दून के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है। जिसने पानीपत पहुंचकर गहनता से जांच शुरू की। स्थानीय अधिकारियों के साथ एसआईटी ने घटनास्थल का भी जायजा लिया। उनके साथ मधुबन थाने के इंस्पेक्टर तरसेम चंद, एक महिला इंस्पेक्टर, साइबर सेल के इंस्पेक्टर कर्मबीर मौजुद रहे। ग्रामीणों ने मांग की थी कि इस मामले की जांच दूसरे जिले की पुलिस से कराई जाए। इस मांग को मान लिया गया। पानीपत पहुंचे डीएसपी जगदीप दूहन ने कहा पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। करनाल एसआईटी बिंझौल में 3 बच्चों की मौत के बाद लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें कई ग्रामीण और पुलिस वाले घायल भी हुए थे l