करनाल – लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन के चौथे दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 51 वर्षीय संजय भाटिया, निवासी पानीपत ने करनाल लोकसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने नामांकन फाईल को चैक करके उसे प्राप्त किया। अभ्यर्थी ने भारत के संविधान के अनुछेद 84 (क) के तहत संसद हेतू निर्वाचन के लिए प्रतिज्ञा कर विधि द्वारा यथास्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने तथा सम्प्रभुता और अखण्ड़ता को अक्षुण रखने की शपथ ली। रिटर्निंग अधिकारी ने शपथ दिलाई।
संजय भाटिया ने नामांकन के लिए बाद दोपहर करीब अढ़ाई बजे आर.ओ. के कक्ष में प्रवेश किया। उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज तथा पानीपत (शहरी) की विधायक रोहिता रेवड़ी भी थी। नामांकन की समूची प्रक्रिया पूरी करने में करीब 10 मिनट लगे। किसी भी कवरिंग कैंडीडेट ने पर्चा नही भरा।
संजय भाटिया ने अपने नोमिनेशन में चल सम्पत्ति के रूप में 9 लाख 49 हजार 814 रूपये 77 पैसे तथा अपनी पत्नी के नाम 12 लाख 94 हजार 29 रूपये 30 पैसे की चल सम्पत्ति दिखाई है। इसके अतिरिक्त भाटिया ने बैंक से 2 लाख 50 हजार रूपये अपने नाम तथा इतनी ही राशि का ऋण अपनी पत्नी के नाम लेना भी डिक्लेयर किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक करनाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के इच्छुक केवल 4 अभ्यर्थियो ने ही अपने पर्चे भरे हैं। कल रविवार का अवकाश होने के कारण कोई नामांकन स्वीकार नही किया जाएगा, जबकि 22 व 23 अप्रैल के दिन नामांकन दााखिल करने के लिए रहेंगे।