रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के फोजल में स्वर्ण जाति के लोगों द्वारा दलित महिलाओं को श्मशान घाट में जलाने की रोक पर कुल्लू जिला भीम ज्योत फाउंडेशन संगठन ने कड़ा विरोध किया है जिला अध्यक्ष अमरचंद शलाठ ने कहा कि आज 21 सदी मैं भी नीच मानसिकता रखने वाले कुछ लोग दलितों पर बारंबार अत्याचार कर रहे हैं ।उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों पर sc-st एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए और जेल होनी चाहिए। जोकि एक घिनौनी हरकत है उन्होंने कहा कि देवता के डर से डरा कर स्वर्ण जाति के लोगों ने दलित महिला के शव को श्मशान घाट में जलाने के लिए रोका है यह निंदनीय है जबकि श्मशान घाट सार्वजनिक जगह है।जिस पर सरकार का धन खर्च हुआ है । श्मशानघाट ने शव को जलाने से रोकना एक निंदनीय घटना है उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं करता है तो वे आंदोलन का रुख करेंगे ।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में इस तरह के कई मामले देखने को मिल रहे हैं लेकिन सरकार व प्रशासन इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है । उन्होंने दलित समुदायों के लोगों से अपील की है कि यदि स्वर्ण जाति के लोग देवता के नाम पर अत्याचार करते हैं तो ऐसे देवताओं व लोगों के साथ मिलना जुलना छोड़ दें ।उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसी घटना पहली बार देखने को मिल रही है जीवित व्यक्ति की तो देवता को छूत लगती है लेकिन आज मरे हुए व्यक्ति की भी देवता को व स्वर्ण जाति के लोगों को छूत लग रही है जो एक शर्मसार घटना है।