भाजपा नेत्री व नेउली वार्ड से बीडीसी सदस्य रेणुका डोगरा ने बतौर
मुख्यतिथि शिरकत की
लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में वोट कर 100 प्रतिशत भागीदारी निभाएं
गांववासी: दूनी चंद
रिपोर्ट -निखिल /कुल्लू हिन्दू नववर्ष के शुभअवसर पर खराहल घाटी के लारी गांव में बिरशु मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें भाजपा नेत्री रेणुका डोगरा व नेउली वार्ड से बीडीसी सदस्य रेणुका डोगरा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। शिवा युवक मंडल व महिला मंडल द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया। मेला क मेटी के प्रधान दूनी चंद ने मुख्यतिथि का कुल्लवी परंपरा के अनुसार शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। बिरशु मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक के कुशल वर्मा ने झेचे री लाणी शोहरी, रंग बरसे बड़ा बांका, ओ बांकी चंद्रा आदि कुल्लवी गाने गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया साथ ही सुनीता भारद्वाज व दूनी चंद ने भी कुल्लवी गीत गाकर लोगों को खूब नचाया। मुख्यतिथि रेणुका डोगरा ने मेले में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेंगी। साथ ही उन्होंने लोगों को बिरशु मेले व मेला कमेटी को मेले के सफ ल आयोजन की बधाई दी। मेला कमेटी के प्रधान दूनी चंद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिरशु मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। साथ ही बताया कि बिरशु मेले में लोगों से लोकतंत्र के महाकुंभ लोकसभा चुनाव में वोट देकर अपनी 100 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। इस अवसर पर समाजसेवी पुष्पा शर्मा, वार्ड पंच अमरी देवी, दिलेराम, मेला कमेंटी के उपाध्यक्ष धनी राम, सचिव रूम सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम चंद, सदस्य आशुपाल , ज्ञान चंद, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।