Kullu:जिस नेता को इनकम टैक्स का ज्ञान ही नहीं वह जनता का विकास क्या करेगा :विनोद

0
323
कैप्शन- कुल्लू में पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिला कांग्रेस प्रभारी विनोद सुल्तानपुरी

रिपोर्ट- निखिल /कुल्लू- प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं कुल्लू कांग्रेस प्रभारी विनोद सुल्तानपुरी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान सांसद एवं भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा को खूब घेरा। उन्होंने कहा कि जो सांसद इनकम टैक्स
रिर्टन फाईल नहीं करता हो वह कैसा सांसद होगा और ऐसा सांसद कितना विकास करेगा इस बात का अब प्रमाण देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद होकर भी इतने सालों से इनकम टैक्स रिर्टन ही फाईल नहीं की गई है।
कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगा। उनका कहना है कि बेशक जनता यह देख चुकी है कि पिछले पांच वर्षाें में सांसद रामवरूप शर्मा ने विकास नहीं किया है। लेकिन अब इनकम टैक्स रिर्टन फाईन नहीं करने से उनकी लापरवाही भी सामने आ गई है। कांग्रेस सांसद के ऐसे गैर जिम्मेदाराना रवैये को जनता के बीच लेकर जाएगी और चुनाव आयोग से भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आश्रय शर्मा के नोमिनेशन फाईल करने के दिन भीड़ जुटती देख बौखला गए हैं ऐसे में अब रामस्वरूप शर्मा का कवरिंग कंडिटेट के तौर पर खुशाल ठाकुर का आवेदन करना पड़ा है।