रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- जिला कुल्लू की खराहल घाटी के हलैणी गांव में बिजली महादेव के सम्मान में धूमधाम से हलैणी मेला मनाया गया। अर्जुन युवक मंडल हलैणी की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय इस मेले के समापन अवसर पर
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी सुभाष चंद्र शर्मा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि ने बिजली महादेव से सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। मुख्यातिथि ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति व सभ्यता के परिचायक हैं और मेलों से प्राचीन लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि आज हम अपनी प्राचीन परंपरा और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, इसलिए मेलों और उत्सवों का सरंक्षण एवं संवर्धन करना समय की आवश्यकता बन गई है ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति का बोध हो सके। इन मेलों, त्योहारों व उत्सवों में जहां लोगों को आपस में मिलने जुलने के अवसर प्राप्त होते है वहीं पर आपसी प्यार, सदभाव, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से विमुख हो रही और पाश्चात्य
संस्कृति के रंग में रंग रही है जोकि चिंतनीय विषय है, इसलिए हम सभी को मिलकर मेले के प्राचीन स्वरूप व गरिमा को बनाए रखना बेहद जरूरी है ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जानकारी प्राप्त हो सके। इसके अलावा उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की भी अपील की। इस दौरान स्थानीय लोकगायक देविंद्र सोनी, जोगिंद्र जोगी व लक्ष्मी ठाकुर ने तेरी अखियां दा काजल, मंै डरदी रब रब करदी, दिल मेरा नाल नाल ले गई सहित एक से बढक़र एक कुल्लवी, पंजाबी व फिल्मी गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। इसके अलावा स्कूली छात्राओं जहां कुल्लवी नाटी डाली वहीं फैशन के जलबे दिखाकर भी खूब धमाल मचाया। मेले में अर्जुन युवक मंडल हलैणी के प्रधान सोहन लाल, उप प्रधान डाबे राम, महासचिव नैन प्रकाश व सचिव दिनेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।