रिपोर्ट-पूजा /कुल्लू- ग्राम पंचायत कटराईं में शनिवार को गांव के लोगों ने सफाई अभियान चलाया जिसमें पंचायत के सदस्यों व विभिन्न महिला मंडलों ने सामूहिक रूप से नालियों गलियों व रास्तों की साफ सफाई की। इस मौके पर ग्राम पंचायत कटराईं की प्रधान गुलाबी देवी,वार्ड मेंबर ईशा अवस्थी,प्रतुल उपाध्याय,तारा देवी सहित महिला मंडलों की सदस्यों व आशा वर्करज ने भाग लिया। आशा वर्करज,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,स्वयं सहायता समूह छानी, बागा की सभी मेंबर और स्वछता दूत कुशला देवी ने भाग लिया।