Kullu:मां गौरा सांस्कृतिक कला मंच जाओं द्वारा एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
257
कैप्शन- सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोकगायक इंद्रजीत

रिपोर्ट-पूजा /कुल्लू-  मां गौरा सांस्कृतिक कला मंच जाओं द्वारा एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य, एकल गीत इत्यादि प्रतिस्पर्धा रखी गई। जिसमें युवा मंडल और महिला मंडल के सदस्यों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान जिला पुलिस कुल्लू द्वारा चलाई जा रही मुहिम सहभागिता हमारी और आपकी कार्यक्रम की जानकारी हेड कांस्टेबल कर्म ठाकुर ने दी। उन्होंने युवाओं को देश की रीड की हड्डी बताया और कहा  युवाओं को चाहिए कि नशे से बचें और अपनी क्षमता को राष्ट्र के निर्माण में लगाएं। खंड युवा स्वयंसेवी मुकेश मेहरा ने मतदाताओं को मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बार  लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता मतदान करें और शारीरिक तौर से अक्षम लोगों की सहायता करके उन्हें मतदान केंद्र पहुंचाने में मदद करें ताकि शत प्रतिशत
मतदान हो सके और सभी को 19 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस उपलक्ष पर हिमाचल के सुप्रसिद्ध कलाकार इंद्रजीत ने अपनी जादुई आवाज से कार्यक्रम का समां बांधा और कार्यक्रम में चार चांद लगाए। और सभी लोगों
को संगीत के एक सूत्र में पिरोया। मां गौरा सांस्कृतिक  कला मंच जाओं के प्रधान मौन सिंह ठाकुर ने सभी जनता का इस कार्यक्रम में आने का आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी भाषा एवं संस्कृति का सरक्षण
होता है और सभी लोगों में सदभावना बनी रहती है। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र और सहभागिता टीम का आभार जताते हुए लोगों को इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया। सभी प्रतिभागी दलों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नरोत्तम ठाकुर, जीवन चौहान, उमेश वर्मा, प्रताप ठाकुर, भोला दत्त गुप्ता, लोचन ठाकुर, एलआर ठाकुर,भूपेंद्र सिंह,अजीत डोगरा, बालक राम, संतोष बंसल, संदेव ठाकुर, राजाराम, गंगा सिंह समेत कई अन्य
सदस्य उपस्थित रहे।