कुल्लू- शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0
99
कैप्शन-सूत्रधार कला संगम के कलाकार

रिपोर्ट-पूजा/कुल्लू- भाषा एवं संस्कृति विभाग हिप्र द्वारा शिमला ग्रीष्मोत्सव 2019 के दौरान 3से 6 जून तक राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के लोक नृत्य दलों ने भाग लिया । इस राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला कुल्लू की तरफ  से जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आए सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकारों ने कुल्लवी नाटी की बेहतरीन प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया । लोकनृत्य प्रभारी सुंदर श्याम मंहत के दिशा निर्देशन में तैयार कुल्लवी लोकनृत्य की प्रस्तुति ने सभी जिलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें विशेष रूप से सीमा शर्मा लोकनृत्य सहप्रभारी ने विशेष सहयोग दिया । इस दल
में तरुण कान्त सभरवाल, सुलभ कौशल, निशांत, सुरेन्द्र, पुर्शोतम, कृष्णा, पल्लवी, नेहा, डिम्पल तथा उमा ने लोक नर्तकों के रूप में, ट्विंकल, जीवन बुढाल, सुंदर श्याम तथा निखिल कौशल ने गायक के रूप में, अमित तथा गुड्डू ने करनाल, सोहन लाल तथा डीणे राम ने नगाड़ा, सेस राम ने ढोल तथा पूर्ण चन्द ने शहनाई वादक के रूप में अपनी भूमिका निभाई । इस राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में जिला कुल्लू प्रथम, किनौर द्वितीय तथा शिमला ने तृतीय स्थान अर्जित किया ।   गौतलब है कि गत दो वर्षों में सूत्रधार कला संगम के सांस्कृतिक दल ने हिमाचल प्रदेश युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा
आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में भी लगातार लोकनृत्य विधा में प्रथम स्थान अर्जित किया है तथा 20वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में लोकगीत विधा में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार हिमाचल प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलवाकर गौरवान्वित किया है । इसके आलावा अपने 42 वर्ष के इतिहास में सूत्रधार कला संगम ने हिमाचल प्रदेश व भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों में अनेक बार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया हैं तथा खाड़ी देश ओमान के मस्कट तथा सलालाह में भी वर्ष 2010 में शानदार प्रदर्शन किया है ।