रिपोर्ट -पूजा/कुल्लू-कुल्लू में कांग्रेस सेवा दल ने तिरंगा यात्रा निकाल कर एकता का संदेश दिया। यह तिरंगा यात्रा कांग्रेस के सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष अनुरागा शर्मा व कुल्लू जिला सेवा दल के अध्यक्ष महेश शर्मा की अगुआई में रामशिला से लेकर ढालपुर चौक तक निकाली गई। तत्पश्चात पत्रकारों को संबोंधित करते हुए सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल में जुमलों के अलावा कुछ नहीं किया और भाजपा ने नोटबंदी कर कालेधन पर नकेल नहीं कसी लेकिन काले धन से भाजपा में 7 सितारा पार्टी कार्यालय बनाया है अब भाजपा प्रदेश स्तर पर पार्टी भी कार्यालय बना रही है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा बूथ स्तर पर भी की जाएगी । इस तिरंगे यात्रा से भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में जाएगी और मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शर्मा को भारी बहुमत से जीता कर दिल्ली भेजगें। इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह सहित जिला के अन्य कांग्रेसी नेताओं सहित सेवादल के कार्याकर्ता मौजूद रहे।
![](https://www.therealtruth.in/wp-content/uploads/2019/04/sevadal-2-300x150.jpg)