रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू-पर्यटन नगरी मनाली के ट्रेक रूट लामा डुग में पांव फिसलने से ट्रैकर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मयंक गुरंग उम्र 23 साल के रूप में हुई है। मृतक ट्रैकर धर्मशाला का रहने वाला है तथा कुछ सालों से मनाली के वशिष्ठ में रह रहा था। मृतक युवक बुधवार को अपने 22 वर्षीय दोस्त छेरिंग के साथ लामाडुग ट्रेक पर गया हुआ था। अचानक मयंक क ा पांव फिसल गया और पहाड़ी से नीचे जा गिरा। मयंक का दोस्त छेरिंग भी उसे बचाते हुए गया गया लेकिन कुछ ही दूरी में जाकर पहाड़ी में झाडिय़ों के बीच फ ंस गया।