कुरुक्षेत्र – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चार वर्षों के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लिए गए महत्वूपर्ण निर्णयों व कार्यों की जहां सराहना कर उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई वहीं दूसरी ओर वर्ष 2014 में पार्टी द्वारा उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने उपरांत भूतपूर्व सैनिकों की रैली में वोट मांगने की उनकी अपील का समर्थन करने के लिए हरियाणा के लोगों का अभिवादन किया। इसके साथ ही उन्होंने 2019 में होने वाले आगामी चुनाव में समर्थन के लिए हरियाणा की पावन धरा धर्मनगरी कुरूक्षेत्र से आहवान किया।
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, साढ़े चार साल पहले आपने पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई। ईमानदारी की व्यवस्था लाने के लिए आपने वोट दिया। हमने उसी विश्वास पर चलते हुए बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों को व्यवस्था से दूर किया। ईमानदार लोगों को चौकीदार पर पूरा विश्वास है, लेकिन जो भ्रष्ट है उसे मोदी से कष्ट है। मोदी को गाली देने, जांच एजेंसियों को धमकाने और न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने में कुछ दागदार लोग जुटे हैं। हम इससे डरते नहीं और इनके खिलाफ कार्रवाई का अभियान तेज होगा। 30 करोड़ महिलाओं को शौच के लिए अंधेरे का इंतजार करना पड़ता था। इस पीड़ा को मैं बचपन से देखता आया, इसीलिए लालकिले से बेटियों के सम्मान का संकल्प लिया। सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के तंज मुझे कभी नहीं चुभे। पूरे देश में इज्जतघर के लिए मैं जी जान से जुटा हूं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता से हम खुद और अपने बच्चों के जीवन को डायरिया व अन्य बीमारियों से बचा सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि स्वच्छता से हमने करीब तीन लाख लोगों की जान बचाई। उन्होंने स्वच्छता को सेहत की कुंजी बताई और आयुष्मान योजना सहित सरकार के अन्य कदमों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के कल्याण व सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के लिए हरियाणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने सरकार स्वच्छता के क्षेत्र में भी शानदार काम किया है। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने महिलाओं के प्रति नया माहौल बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में देखें कि कचरा से कंचन कैसे बन सकता है। उन्होंने कहा कि लोग उन्हाेंने कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान की जानकारी लेने आए नाइजीरिया के शिष्टमंडल का भी स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सात परियोजना का शुभारंभ किया। इसमें झज्जर के बाढ़सा में बना देश के सबसे बड़ा कैंसर संस्थान भी शामिल है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली महिलाओं को स्वच्छता शक्ति पुरस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पर पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 21 एम्स काम कर रहे या फिर उन पर काम चल रहा। 14 एम्स पर काम हमारी सरकार में शुरू हुआ। रेवाड़ी के मनेठी के लोगों ने जमीन भी उपलब्ध कराई जिसके लिए ग्रामीणों को साधुवाद। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। घुटने और हृदय रोगों का इलाज सस्ता हुआ। जिला स्तर पर डायलिसिस की सुविधा मिली। पांच महीने में 11 लाख गरीबों काे आयुष्मान योजना के तहत इलाज मिला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के योगदान बगैर कृषि क्षेत्र का विकास संभव नहीं।
उन्होंने देश के कौने -कौने से आई स्वच्छता-प्रेरकों से आहवान किया कि वे दो दिन तक कुरूक्षेत्र में ठहराव के दौरान प्राप्त किए गए अपने भ्रमण के अनुभवों को एक प्रशिक्षण शिविर के रूप में लें और अपने-अपने क्षेत्र में जाकर उनको लागू करें। प्रधानमंत्री ने साढ़े चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बजट में मातृशक्ति पर विशेष बल दिया गया है। कामकाजी महिलाओं के लिए प्रसूति अवकाश 12 से 26 सप्ताह किया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 75 प्रतिशत ऋण महिलाओं को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 6 करोड़ स्वयं सहायता समूहों को 75,000 करोड़ रूपए के ऋण पिछले चार सालों में दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले चार वर्र्षों के दौरान महिलाओं, आशा वर्कस, आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए जितना कार्य किया था उसका ढ़ाई गुणा ज्यादा कार्य वर्तमान सरकार ने किया है।
मोदी ने कहा कि 15 अगस्त 2015 को लाल किले से जब मैंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाने की बात कही तो कुछ लोगों ने मुझे अपमानित किया गया और मजाक उड़ाया , कहा गया कि कैसा प्रधानमंत्री है लाल किले से टॉयलेट की बात करता है , मैं किसी की गाली से धमकी से डरने वाला नहीं , कुछ दागदार लोग मोदी को गाली देने, जांच एजेंसियों को धमकाने और न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने में जुटे हैं। लेकिन मैं नहीं डरता और इन पर कार्रवाई तेज होगी। देश की गंदगी और भ्रष्टाचार की सफाई का अभियान जारी रहेगा, इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए गांधी परिवार को निशाना बनाया। कुछ लोगाें को लगता है कि देश का इतिहास 1947 के बाद शुरू हाेता है और यह बस एक परिवार के इर्दगिर्द है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कचरा से कंचन बनाना है। यहां आयोजित स्वच्छ शक्ति- 2019 में स्वच्छता का मंत्र देते हुए विरोधियों पर हमले किए। उन्होंने कहा, आपने मुझे देश का चौकीदार बनाया, लेकिन कुछ लोग मेरे ऊपर अपने स्वार्थ के लिए सवाल उठा रहे हैं। ये वे लोग हैं जिनको मोदी से डर है। उन्होंने कहा, जो लोग भ्रष्ट हैं उन्हें ही मोदी से कष्ट है।
आज मुझे खुशी है कि देश की स्वच्छता दर 40 प्रतिशत से बढक़र 98 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि शौचालयों का निर्माण महिलाओं ने राज मिस्त्री की जगह रानी मिस्त्री बनकर किया है जो महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत उदाहरण है और अब इनको प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों में भी लगाया जा सकेगा। उन्होंने देश से भ्र्ष्टाचार मिटाने व गंदगी हटाने के लिए अपनी प्रतिबद्घता जाहिर करते हुए कहा कि वे न झुकेंगे और न डरेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक अहम पड़ाव पर है और स्वच्छ-शक्ति का यी तीसरा चरण इस अभियान को सफल बनाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान चलने यहां उपस्थित महिला प्रेरक हैं। हरियाणा को जय जवान,जय किसान का प्रदेश बताते हुए कहा कि गांव,गरीब व किसान का जीवन सरल बनाने के लिए वे प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की पहली किश्त शीघ्र ही किसानों के खाते में भेजी जाएगी। मोदी ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ-2019 मेला में स्वच्छता मानदंड अपनाने के लिए वहां के स्वच्छता कर्मियों को नमन किया। उन्होंने बताया कि वहां की स्वच्छता को लेकर न्यूयार्क टाइम्स ने भी अपने संपादकीय में विशेष उल्लेख किया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छ शक्ति-2019 के तीसरे चरण की शुरूआत हरियाणा के कुरूक्षेत्र से करने के लिए प्रधानमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र की धरा ने देश और दुनिया को गीता के माध्यम से जीवन जीने का संदेश दिया है। अब स्वच्छता का संदेश भी यहां से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में हरियाणा को पहला स्थान मिला है।, करनाल व रोहतक देश के सौ स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हुए हैं। इसके अलावा एमडीयू रोहतक को देश में स्वच्छ कैंपस का अवार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हरियाणा का रोहतक शहर देश के प्रथम 10 सवच्छ शहरों में शामिल हो।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव, सामाजिक न्याय एवं अािधकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभौकता मामले राज्य मंत्री करण देव कंबोज, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस ढ़ेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, राष्टï्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला,भाजपा के कई विधायकों समेत मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी उपस्थित थे।